जीएलए: कोडिंग कल्चर को बढ़ावा देने को जीएलए की पहल

जीएलए के बीटेक कम्प्यूटर साइंस में स्टूडेंट ऑफ दि सेमेस्टर तथा प्रोग्रामिंग एक्सीलेंस शुरू

मथुरा। विद्र्यार्थियों के मध्य एक स्वस्थ प्रतियोगिता का अवसर देने के साथ-साथ सभी विभागीय विद्यार्थियों में कोडिंग कल्चर को बढ़ावा देने के लिए जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा के कम्प्यूटर इंजीनियरिंग एंड एप्लीकेशन विभाग ने दो नयी पहल शुरू की हैं। नयी पहल के अंतर्गत प्रतिभाग करने वाले मेधावी विधार्थियों को स्टूडेंट ऑफ दि सेमेस्टर तथा प्रोग्रामिंग एक्सीलेंस अवार्ड प्रदान किये गए।

विभाग के ब्रांडिंग इंचार्ज एवं असिस्टेंट प्रोफेसर निखिल गोविल ने बताया कि गत सेमेस्टर में विभाग के अंतर्गत अध्ययनरत सभी कोर्सेज के विधार्थियों से दो विभिन्न केटेगरी “स्टूडेंट ऑफ दि सेमेस्टर” तथा “प्रोग्रामिंग एक्सीलेंस अवार्ड” के लिए नामांकन मांगे गए। इसके अंतर्गत विभिन्न बिंदुओं पर अपनी दक्षता को परखते हुए विधार्थी स्वयं को नामांकित कर सकते थे।

इसके तहत विभिन्न विभागीय कोर्सेज से काफी अच्छी संख्या में नामांकन प्राप्त हुए। इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं के चयन के लिए विभागाध्यक्ष प्रो. आनंद सिंह जलाल की अध्यक्षता में प्रत्येक विभागीय कोर्स के प्रोग्राम तथा इयर को-ऑर्डिनेटर की एक जूरी का गठन किया गया। निर्णायक मंडल ने काफी विचार-विमर्श तथा विभिन्न बिन्दुओं पर विचार करके अपना निर्णय रखा।

निर्णायक मंडल के परिणाम के आधार पर स्टूडेंट ऑफ दि सेमेस्टर अवार्ड बीटेक (कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग) के द्वितीय वर्ष के छात्र तरुण कुमार गर्ग, तृतीय वर्ष के छात्र विशाल कुमार गुप्ता तथा चतुर्थ वर्ष के छात्र प्रियांशु शर्मा को दिया गया। “प्रोग्रामिंग एक्सीलेंस” अवार्ड बी.टेक. (कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग) के द्वितीय वर्ष के छात्र अंकित अग्रवाल, तृतीय वर्ष के छात्र शिवांग अग्रवाल तथा चतुर्थ वर्ष के छात्र हर्षित अग्रवाल को दिया गया।

विभागाध्यक्ष प्रो. आनंद सिंह जलाल ने पुरुस्कार वितरण समारोह के दौरान सभी विजयी विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट तथा ट्रॉफी देकर पुरुस्कृत किया। इस अवसर पर विधार्थियों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उनके विभाग ने यह दो नयी पहल शुरू की हैं। इसका उद्देष्य विद्यार्थियों के मध्य एक स्वस्थ प्रतियोगिता का अवसर देने के साथ-साथ सभी विभागीय विद्यार्थियों में कोडिंग कल्चर को बढ़ावा देना है। साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें बेहद खुशी है कि इन प्रतियोगिताओं के लिए काफी अच्छी संख्या में नामांकन आये और वह आशा करते हैं कि आगामी सेमस्टर में इन विजेताओं से प्रेरित होकर और भी अधिक विधार्थी प्रतिभाग करेंगे। इस दौरान सभी विजेताओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनांे तथा विभाग की उच्च शिक्षा पद्धति को दिया।

इस अवसर पर विभागीय शिक्षकगण डॉ. पूजा पाठक, रोहित अग्रवाल, नीरज गुप्ता, नरेन्द्र मोहन शर्मा, नीरज वाष्र्णेय, नितिन त्यागी, कैलाश कुमार, निखिल गोविल, पंकज शर्मा, पीयूष खंडेलवाल, एकता आर्य आदि उपस्थित रहे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*