रिलायंस इंडस्ट्रीज की 43वीं एजीएम में रिलायंस जियो ने जियो ग्लास क एलान किया है। जियो ग्लास एक मिक्स्ड रियलिटी स्मार्ट ग्लास है जिसकी मदद से आप वीडियो कॉलिंग कर सकेंगे। जियो ग्लास में वर्चुअल असिस्टेंट का भी सपोर्ट दिया गया है। जियो ग्लास को खासतौर पर होलोग्राम कंटेंट के लिए पेश किया गया है।
खुशखबरी: Reliance Jio ने लांच किए 49 और 69 रुपए के दो प्लान, जानें सुविधाएं
एजीएम में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बताया कि लॉन्चिंग के बाद बहुत ही कम समय में जियोमीट वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप को 50 लाख से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है। बता दें कि जियोमीट एप एक क्लाउड आधारित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म है जिसे एप और डेस्कटॉप दोनों के जरिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
क्या है जियो ग्लास?
रिलायंस जियो हर साल एजीएम में नए प्रोडक्ट की घोषणा करता है। इस बार कंपनी ने जियो ग्लास पेश किया है। जियो ग्लास की मदद से वर्चुअल तौर पर 3डी अवतार के जरिए बातचीच हो सकेगी। इवेंट के दौरान में इसका डेमो भी दिखाया गया। जियो ग्लास के जरिए आप बोलकर एक साथ दो लोगों को वीडियो कॉल कर सकते हैं।
खुशखबरी: अगर आप भी जिओ की सिम इस्तेमाल करते है तो हुई आपकी बल्ले-बल्ले
बातचीत के दौरान आपको ग्लास (चश्में) में ही उस शख्स का 3डी अवतार देख सकेंगे जिसे आपने कॉल किया है। खास बात यह है कि जियो ग्लास में 3डी और 2डी दोनों का सपोर्ट दिया गया है। जियो ग्लास का वजन महज 75 ग्राम है।
एक केबल के जरिए जियो ग्लास में स्मार्टफोन के कंटेंट को एक्सेस किया जा सकेगा। जियो ग्लास में 25 एप्स का सपोर्ट दिया गया है। जियो ग्सास का इस्तेमाल ई-क्लास में होलोग्राफिक्स कंटेंट के लिए भी किया जा सकेगा। जियो ने इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
Leave a Reply