हवाला कारोबार केस , केजरीवाल के मंत्री राज कुमार आनंद के घर ईडी ने मारा छापा

Delhi ED Raid

नई दिल्ली।  ईडी ने दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता राज कुमार आनंद के घर पर छापेमारी की। यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की जा रही है। राज कुमार के दिल्ली स्थित 11 अन्य ठिकानों पर भी तलाशी ली जा रही है।

राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने राज कुमार आनंद के खिलाफ केस दर्ज किया था। उनपर 7 करोड़ रुपए से अधिक की सीमा शुल्क चोरी और अंतरराष्ट्रीय हवाला लेनदेन के लिए आयात पर झूठी घोषणाओं का आरोप लगाया गया था। इस मामले में हुई मनी लॉन्ड्रिंग की जांच ईडी द्वारा की जा रही है। 57 साल के आनंद दिल्ली के पटेल नगर विधानसभा सीट से विधायक हैं। वह आप की दिल्ली सरकार में समाज कल्याण और एससी/एसटी कल्याण मंत्री हैं।

विधायक राज कुमार आनंद के घर हुई छापेमारी – Delhi ED Raid

दिल्ली के मंत्री और आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने राज कुमार आनंद के घर हुई छापेमारी पर कहा, “राज कुमार आनंद का दोष यह है कि वह आम आदमी पार्टी के विधायक और मंत्री हैं। अंग्रेजों के जमाने में भी अगर आपको किसी के घर में सर्च करनी होती थी तो कोर्ट से सर्च वारंट लेने की जरूरत पड़ती थी। अंग्रेज भी यह जानते थे कि पुलिस या किसी एजेंसी को किसी के घर में घुसकर सर्च करने की इजाजत दे दी तो दहशत का माहौल होगा।

यह भी पढ़ेः -दिल्ली शराब घोटाला, ED के सामने आज पेश नहीं होंगे केजरीवाल, बोले- नोटिस गैर कानूनी

सरकार की तानाशाही

पहले कोर्ट सर्च वारंट देते थे। आज ईडी को किसी कोर्ट की जरूरत नहीं है। ईडी के अफसर खुद तय करते हैं कि आज किसके घर पर छापा मारना है। हर दूसरे तीसरे दिन दिल्ली की ED Raid डाल देती हैं । छापा सिर्फ विपक्षी दलों के यहां ही मारा जाता है। भाजपा के कितने मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों के यहां अब तक छापा पड़ा है? केंद्र सरकार एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।”

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*