‘सर चांद निकल आया है और मैं जाम में फंसा हूं’, युवक ने पुलिस को फोन कर मांगी हेल्प

Karwa Chauth 2023

नई दिल्ली। करवा चौथ 2023 पर दिल्ली में बाजार और सड़कों पर जाम लगा रहा। बाजार में महिलाओं की भीड़ रही तो सड़कों पर देर शाम तक वाहनों की कतार लगी थी। इस दौरान पुलिस के पास एक हैरान करने वाली कॉल आई। कॉल पर शख्स ने कहा कि ‘ सर करवा चौथ का चांद निकल आया है और मैं ट्रैफिक जाम में फंसा हूं, पत्नी घर पर इंतजार कर रही है। प्लीज मदद कीजिए। बाद में पुलिस ने टीम भेजकर जाम खुलवाया।

देश की राजधानी दिल्ली में करवा चौथ की धूम देखने को मिली। बाजारों में जहां महिलाएं शॉपिंग और मेहंदी लगवाने और पार्लर में व्यस्त रहीं तो वहीं शाम को दफ्तर से घर लौट रहे लोगों को सड़क पर भीषण जाम का सामना करना पड़ा। करवा चौथ पर जाम में फंसे ऐसे ही एक व्यक्ति का फोन आया जिसने पुलिस से जाम खुलवाने की अपील की।

करवा चौथ की रात सड़कों पर लगा जाम – Karwa Chauth 2023

करवा चौथ (Karwa Chauth 2023)  पर दिल्ली में सड़कों पर भीषण जाम लगा था। रात में दफ्तर छूटने के बाद करवा चौथ पर टाइम से घर पहुंचने के लिए सभी को जल्दी थी लेकिन हर तरफ गाड़ियों की कतार लगी थी। ऐसे में एक शख्स ने दिल्ली के कापसहेड़ा पुलिस स्टेशन पर कॉल की और कहा कि ‘सर चांद निकल आया है और मैं जाम में फंसा हुआ हूं। बीवी को व्रत खोलना है। प्लीज कुछ मदद करिए।’

यह भी पढ़ेः -दिल्ली शराब घोटाला, ED के सामने आज पेश नहीं होंगे केजरीवाल, बोले- नोटिस गैर कानूनी

पुलिस भी हैरान

कॉल सुनकर पहले पुलिस भी हैरान हो गई कि ऐसी शिकायत कौन करता है। बाद में एक आम आदमी की समस्या को गंभीरता से लेते हुए थाने से पुलिस एक टीम भेजी गई और फिर काफी प्रयास के बाद जाम खुलवाया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*