नई दिल्ली। अक्षय कुमार औऱ करीना कपूर की जोड़ी एक बार फिर से सिल्वर स्क्रीन पर साथ दिखेंगे। अक्षय कुमार और करीना कपूर दोनों अपने फैंस के लिए खुशखबरी लेकर आ रहे हैं। ये दोनों कलाकार इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म गुड न्यूज की शूटिंग में व्यस्त हैं। दोनों की जोड़ी ने कई फिम्मों में साथ काम किया है। अगर इन दिनों की रियल लाइफ की बात करें तो कपूर बहनों और अक्षय की बॉन्ड खास है।
अक्षय कुमार ने एक इंटरव्यू में बताया कि करीना और करिश्मा दोनों संग मेरा रिश्ता बहुत खास है। वो दोनों मुझे पैसों को लेकर टीज करते हैं। कई बार बेबो (करीना) और लोलो (करिश्मा) मेरी फिल्म की कमाई को लेकर चिढ़ाते हैं। अक्षय कुमार ने बताया, “मैं भी उन दोनों को ये कहकर टीज करता हूं कि बांद्रा की हर बिल्डिंग में उनके फ्लैट हैं।” अक्षय कुमार ने बताया हमारा दोस्ती से भरा फन लविंग रिलेशन ऐसा है।
करीना ने अबतक अक्षय कुमार के साथ 5 फिल्में की है। अक्षय संग काम करने के अनुभव के बारे में करीना ने कहा, “अक्षय सबसे ज्यादा अनुशासित एक्टर हैं। उनके साथ काम करने का एक बड़ा फायदा है कि समय पर सारे काम होते हैं। वक्त बर्बाद नहीं होता है. समय पर काम खत्म करने के बाद मैं अपने बेटे के पास घर पहुंच जाती हूं।” करीना कपूर ने कहा, “हमने लंबे वक्त से एक-दूसरे के साथ काम नहीं किया, लेकिन अब गुड न्यूज में साथ काम कर रहे हैं।” करीना कपूर फिल्म गुड न्यूज को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। एक्ट्रेस ने बताया ये फिल्म ह्यूमर और इमोशन से भरपूर है। करीना कपूर और अक्षय कुमार के साथ इस फिल्म में कियारा आडवाणी और दलजीत दोसांझ भी नजर आएंगे।
Leave a Reply