आईसीएसई, आईएससी:10वीं और 12वीं के परिणाम cisce.org पर घोषित, 12वीं में देवांग और विभा ने किया टॉप

नई दिल्ली। ICSE, ISC Result 2019: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने 10वीं (ICSE) और 12वीं (ISC) के नतीजे अपनी ऑफशियिल वेबसाइट cisce.org पर जारी कर दिए हैं. परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स इस वेबसाइट पर जाकर आसानी से अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे. स्टूडेंट्स इस वेबसाइट के अलावा results.cisce.org पर भी अपना परिणाम देख सकते हैं. इसके अलावा आईसीएसई और आईएससी के नतीजे एसएमएस के जरिए भी स्टूडेंट्स अपना रिजल्‍ट जान सकते हैं. दसवींं में 98.54 % पास हुए हैं. इस बार 0.03% ज्‍यादा बच्‍चे पास हुए हैं।

आईसीएसई यानी 10वीं कक्षा में पहले स्‍थान पर दो स्‍टूडेंट्स रहे. इनमे पहले मनहर बंसल हैं. मनहर लिटल फ्लावर कांवेंट स्‍कूल, मुक्‍तसर के छात्र हैं. वहीं इसी पोजिशिन पर जूही रुपेश कजारिया, जमुनाबाई नर्सी स्‍कूल, जूहू मुंबई की छात्रा है. वहीं 12वीं में देवांग कुमार अग्रवाल (कोलकाता) और विभा स्वामीनाथन (बेंगलुरु) ने टॉप किया है. इनके 100 परसेंट मार्क्स आए हैं.

ISC 12th Results 2019:

कुल स्‍कूल- 1,080
कुल स्‍टूडेंट्स- 86,713
कुल लड़कियां एग्‍जाम में अपीयर हुई -39,964
कुल लड़कियां पास हुईं- 39,100
कुल लडकियां फेल- 864
कुल लड़के एग्‍जाम में अपीयर हुए- 46,749
कुल लड़के एग्‍जाम में पास हुए- 44,597
कुल लड़के एग्‍जाम में फेल हुए- 2,152

बता दें ICSE कक्षा 10 की परीक्षाएं 22 फरवरी से 25 मार्च तक आयोजित की गई थीं, जबकि ISC कक्षा 12 की परीक्षाएं 4 फरवरी से 25 मार्च तक आयोजित हुई थीं. वहीं अगर पिछले साल के रिजल्‍ट की बात करें तो बोर्ड ने ICSE और ISC Result की घोषणा 14 मई को की थी. साल 2018 में ICSE Result 98.51 प्रतिशत रहा था जबकि ISC Result 96.21 प्रतिशत रहा था. आईसीएसी 10वीं में नवी मुंबई के सेंट मेरी के स्वंय दास ने 99.40 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया था. वहीं, आईएससी 12वीं में 7 स्टूडेंट्स ने टॉप किया था.

ऑफिशियल वेबसाइट पर ऐसे करें चेक
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाएं.
स्टेप 2: अब अपना कोर्स सेलेक्ट करें.
स्टेप 3: अब अपना यूआईडी नंबर और इंडेक्स नंबर सबमिट करें.
स्टेप 4: रिजल्ट अब आपकी स्क्रीन पर होगा.
स्टेप 5: आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट लेकर रख सकते हैं.

इन वेबसाइट्स पर भी देख सकते हैं अपना रिजल्ट
examresults.net
indiaresults.com

ICSE, ISC Results 2019 एसएमएस पर ऐसे कर पाएंगे चेक
ICSE Result चेक करने के लिए मोबाइल के मैसेज बॉक्स में टाइप करें – ICSE 1234567 (7 अंकों का यूनिक आईडी 09248082883.)
ISC Result चेक करने के लिए मोबाइल के मैसेज बॉक्स में टाइप करें – ISC 1234567 (7 अंकों का यूनिक आईडी 09248082883.) आपके सामने रिजल्‍ट खुलकर आ जाएगा.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*