राजकीय शिशु सदन के प्रभारी को किया निलम्बित

दो बच्चों की मौत,10 बीमार होने को शासन ने लिया गंभीरता
मथुरा। शासन ने राजकीय शिशु सदन मथुरा के दो बच्चों की मौत और 10 के बीमार होने की घटना को गंभीरता से लिया है। प्रदेश महिला कल्याण निदेशालय के निदेशक मनोज कुमार ने डीएम की संस्तुति पर राजकीय बाल शिशु गृह मथुरा के प्रभारी भुवनेश कुमार को किया निलंबित कर दिया है। इसके आदेश आज डीएम कार्यालय को प्राप्त हो गए। जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने बताया कि राजकीय शिशु सदन के प्रभारी भुवनेश कुमार को निदेशक ने निलम्बित कर दिया है।


घटना के बाद आज महिला कल्याण निदेशालय से एक टीम डिप्टी डायरेक्टर पुनीत मिश्रा के नेतृत्व में यहां पहुंची। टीम ने सिविल लाइन क्षेत्र में राजकीय शिशु सदन, जिला अस्पताल का दौरा किया। जहां बच्चों का हालचाल जाना। डिप्टी डायरेक्टर ने बच्चों का इलाज कर रहे डाक्टरों से भी जानकारी जुटाई। उन्होंने बताया कि जांच के बाद पता चलेगा कि बच्चे कैसे बीमार हुए।
बतादें कि सिविल लाइन क्षेत्र में राजकीय शिशु सदन संचालित है। यहां 50 ये अधिक बच्चों में से करीब 30 बच्चों की आयु 2 से 3 वर्ष है। इनमें से अधिकांश बच्चे डायरिया की चपेट में आ गए हैं। पहले तो स्थानीय स्तर पर इनका उपचार किया गया, लेकिन स्थिति बिगड़ते देख सूचना बाल रोग विशेषज्ञ को दी गई। स्थिति ज्यादा गंभीर होने पर छह बच्चों को आगरा स्थित एसएन मेडिकल कालेज भेजा गया। इनमें से दो बच्चों की मौत हो गई है। इसमें डेढ़ वर्ष का गोपाल और छह माह की अंशिका शामिल है। इसके अलावा यहां चार और बच्चों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। डीपीओ अनुराग श्याम रस्तोगी ने बताया कि बीमारी के कारणों का पता लगाया जा रहा है।घटना के बाद डीएम, सीडीओ एडीएम, सीएमओ ने शिशु सदन का दौरा किया और अस्पताल पहुंचकर बच्चों का हाल जाना।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*