बुराड़ी केस: रिश्तेदार ने कहा- तंत्र-मंत्र में विश्वास नहीं करता था परिवार, यह हत्या है

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के बुराड़ी में रविवार को एक घर में 11 लोगों की रहस्यमयी मौत ने सबको हिला दिया है। पुलिस इन 11 मौतों के रहस्य को सुलझाने में लगी है। साथ ही हत्या या आत्महत्या है इसकी भी जांच कर रही है। वहीं, परिवार के सदस्यों ने इसे आत्महत्या मानने से इंकार किया है।
मृतकों की रिश्तेदार सुजाता का कहना है कि उनके परिवार में कोई परेशानी नहीं थी और यह सरासर हत्या का मामला है। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ ही दिन में घर में उनकी भतीजी की शादी होने वाली थी और पूरा परिवार उसे लेकर उत्साहित था। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस मामला बंद करने के लिए ऐसी बात कर रही है।
सुजाता ने कहा, ‘अंधविश्वास की बात कही जा रही है, लेकिन मैं बताना चाहती हूं कि ऐसा कुछ नहीं था। मेरे परिवार के लोग धार्मिक थे, लेकिन वे किसी बाबा, तंत्र-मंत्र के चक्कर में नहीं शामिल थे। उन्होंने कहा कि परिवार में सभी खुश थे और उनके ऊपर कोई दबाव नहीं था। घर में शादी का माहौल था, तब लोग क्यों आत्महत्या करेंगे। परिवार के तंत्र-मंत्र की बात झूठी है। घर का दरवाजा खुला है और पुलिस कह रही है कि आत्महत्या हुई है। ऐसा नहीं है… पुलिस को ठीक से जांच करनी चाहिए यह हत्या का ही मामला है।’
सुजाता ने कहा कि पूजा पाठ तो सभी लोग करते हैं। पुलिस के सभी आरोप झूठे हैं। ताकि ये केस को दबा दें। किसी बाबा को नहीं मानते थे। सिर्फ हनुमान जी को मानते थे। उन्होंने कहा कि ललित प्लाईवुड का काम करता था।
सुजाता ने कहा, ‘क्या कोई अपनी मां के हाथ बांधकर उनको जान से मार देगा या मरने के लिए कहेगा। घर में मेरी भतीजी थी, छोटे बच्चे थे सबने कैसे एक साथ मरने की बात मान ली। मेरा परिवार दूसरों की मदद करनेवाला और खुश रहनेवाला परिवार था। भतीजी की सगाई को लेकर पूरा परिवार खुश था।’

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*