भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का चौथा टी20 इंटरनेशनल मैच वेलिंगटन के स्काय स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद टीम इंडिया ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 165 रन बनाए। जीत के लिए कीवी टीम को 166 रन बनाने होंगे। मनीष पांडे ने नॉटआउट 50, केएल राहुल ने 39 रनों की पारी खेली।
लोकेश राहुल ने चार मैचों में लगभग 200 रन बनाकर मैन ऑफ दी सीरीज की रेस में सबसे आगे पहुँच गए हैं। शानदार फॉर्म में चल रहे केन विलियमसन कंधे की चोट के चलते चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच से बाहर हो गए हैं। विलियमसन ने पिछले मैच में 95 रनों की शानदार पारी खेली थी और अपनी टीम को लगभग जीत दिला ही दी थी।
इस मैच के लिए टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में तीन चौंकाने वाले बदलाव देखने को मिले हैं। उप-कप्तान रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी को इस मैच से आराम दिया गया है, जबकि उनकी जगह संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर और नवदीप सैनी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। रोहित शर्मा को आराम देने का टीम मैनेजमेंट और कप्तान विराट का फैसला फैन्स को कुछ खास पसंद नहीं आया है।
भारतीय टीम के लिए आज के मुकाबले में रोहित शर्मा को आराम दिया गया। रोहित की जगह केएल राहुल के साथ संजू सैमसन ओपनिंग करने आए। संजू दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर ही एक खराब शॉट खेलकर आउट होकर वापस लौटे। वहीं, कप्तान विराट कोहली पारी के 5वें ओवर में 9 गेंदों में 11 रन बनाकर हैमिश बेनेट की गेंद पर सैंटनर के हाथों कैच आउट हुए
Leave a Reply