जंग की तैयारी: इमरान ने की बाजवा के साथ बैठक, खाली कराए 40 गांव

नई दिल्ली। पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान घबराया हुआ है। पाकिस्तान ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे करीब 40 गांव को खाली कराया है। आज पाक पीएम इमरान खान और सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा ने आपात बैठक बुलाकर चर्चा की है। एआरवाई न्यूज चैनल के मुताबिक दोनों के बीच चली लम्बी चर्चा में सुरक्षा के बारे में प्रमुखता से बातचीत हुई है।
बैठक के बाद नेशनल सिक्योरिटी कौंसिल बैठक शुरू हो चुकी है, जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री इमरान खान कर रहे हैं। इस उच्च स्तरीय बैठक में जनरल बाजवा, सर्विसेज चीफ, खुफिया एजेंसियों के प्रमुख और सुरक्षा अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं। वित्त मंत्री असद उमर, रक्षा मंत्री परवेज खटक, विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी, गृह राज्य मंत्री शहरयार अफरीदी और अन्य नेता मौजूद हैं।
एक चैनल के मुताबिक इमरान खान और जनरल बाजवा की मुलाकात में पुलवामा हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जैसे हालातो पर चर्चा हुई। एनएससी की बैठक में कुलभूषण जाधव मामले पर भी बात होगी, जिनका मुकदमा हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत में लंबित है। सूत्रों ने बताया कि विदेश मंत्रालय के अधिकारी जाधव मुद्दे की जानकारी नेशनल सिक्योरिटी को देंगे।
बुधवार को प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा था कि देश की संप्रभुता के सवाल पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ की एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए इमरान खान ने पुलवामा हमले को लेकर भारत को कड़ा संदेश दिया था। इससे पहले भारत ने शुक्रवार को पाकिस्तान के उच्चायुक्त सोहेल महमूद को तलब किया, भारत ने महमूद से पुलवामा आतंकी हमले को लेकर कड़ा विरोध जताया। इस हमले में 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हुए हैं। विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस को बताया कि विदेश सचिव विजय केशव गोखले ने शुक्रवार 2 बजे महमूद को तलब किया और आतंकी हमले के बारे में कड़ा एतराज जताया।
विदेश सचिव गोखले ने कहा कि पाकिस्तान को जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ फौरन कदम उठाना चाहिए। पाकिस्तान की धरती से चलने वाले और आतंकी कारस्तानियों शामिल समूहों और लोगों पर तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए। गौरतलब है कि पुलवामा हमले के तुरंत बाद आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इसकी इसकी जिम्मेदारी ली थी। विदेश सचिव ने पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के उस बयान को भी खारिज कर दिया, जिसमें पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने फिदायीन हमले में किसी भी तरह की संलिप्तता से इनकार किया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*