Karva Chauth 2019 : करवा चौथ के इस पर्व पर एक पत्नी को दुनिया की सबसे बड़ी खुशी मिली है। हम बात कर रहे सीकर के नेहरू पार्क के पास वार्ड 14 में रहने वाली सरिता देवी की। करवा चौथ के ठीक एक दिन पहले जब खोया सुहाग घर लौट आया तो इनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वहीं परिजन भी अपने बेटे को देखकर खुशी से फूले नहीं समा रहे।
Karva Chauth 2019: भूल कर भी न करे ये 10 काम पति को हो सकता है संकट, वीड़ियो
दरअसल, सरिता के पति लक्ष्मीकांत एक अक्टूबर को नवरात्रा की ज्योत लेने दुकान गए थे। जिसके बाद से ही वह घर नहीं लौटे। परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन उनका कहीं कुछ पता नहीं चला। परिजनों को पता चला कि वह दुकान से निकलकर अपने छोटे भाई को आधे घंटे में वापस आने की बात कहकर निकले थे। तब से ही उसकी कोई जानकारी नहीं मिली। जिसको लेकर परिजन काफी चिंतित थे। लेकिन, करवा चौथ के एक दिन पहले बुधवार को वह सकुशल लौट आए। जिसके बाद परिवार में एक बार फिर खुशियां लौट आई।
Leave a Reply