सेंट्रल जेल में गैंगवार लॉरेंस और भूप्पी राणा गैंग के बीच जमकर खून खराबा, 80 बंदी घायल

अंबाला के सेंट्रल जेल में गैंगवार से करीब 80 कैदियों और बंदियों को चोटें आईं। मौके पर पुलिस फोर्स बुलानी पड़ी तब जाकर मामला शांत हुआ। गैंगवार लॉरेंस और भूप्पी राणा गैंग के बीच हुआ

अंबाला। अंबाला सेंट्रल जेल में गैंगवार हुआ। दो गैंग के बीच हुई लड़ाई में जमकर ईंट और पत्थर चले। इस खून खराबे में करीब 80 कैदियों को चोटें आईं। गैंगवार लोरेंस और भूप्पी राणा गैंग के बीच हुई। मौके पर पुलिस फोर्स बुलानी पड़ी।

अंबाला सेंट्रल जेल में बृहस्पतिवार शाम को 20 कैदियों और बंदियों को ले जाया जा रहा था। तभी बंदियों और कैदियों ने हेड वार्डर सुरेश, सुरेंद्र और गुरमेज को धक्का दे दिया और दीवार फांदकर सेंटर 24 में बंद भूप्पी राणा गैंग के सदस्यों के पास पहुंच गए। इसी दौरान लोरेंस गैंग ने अचानक ईंट बरसानी शुरू कर दी। यह देख भूप्पी राणा गैंग के सदस्य भी गेट और दीवारें फांदकर बाहर आ गए। इसके बाद दोनों गुटों में मारपीट शुरू हो गई। एक दूसरे पर जमकर ईंटें फेंकने लगे। बीच बचाव में जेल प्रशासन और कर्मियों से भी मारपीट की। इससे कई कर्मियों को भी चोटें आईं। मौके पर पुलिस फोर्स बुलानी पड़ी। बताया जा रहा है कि करीब 80 बंदियों और कैदियों को चोट आई। उच्च अधिकारियों को मामले की जानकारी दे दी गई है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*