भ्रष्टाचार: 400 सरकारी भ्रष्ट अफसरों की लिस्ट तैयार, जल्द जा सकती है नौकरी!

नई दिल्ली. भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकारी ऐक्शन के दूसरे दौर में 400 से अधिक अधिकारियों-कर्मचारियों की नौकरी जा सकती है. हर महीने होने वाले अप्रेजल की प्रक्रिया के तहत इनकी पहचान हुई है. इस बार सरकार ने ऐसे कर्मियों की पहचान की है, जो लगातार तीन महीने ऐसी लिस्ट में शामिल रहे. अब इन्हें जबरन सेवानिवृत्ति देने या नौकरी से निकालने तक की प्रक्रिया शुरू हो सकती है.

पिछले दिनों सरकार ने आदेश जारी कर कहा था कि विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में काम करने वाले अधिकारियों का हर महीने अप्रेजल और उस पर ऐक्शन होगा. कामकाज में सुधार और भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की दिशा में सरकार का प्लान आया था. पहले चरण में 284 अधिकारियों के कामकाज की समीक्षा हो चुकी है.

लखनऊ में बवाल: 7 दिनों तक बंद रहेगा नदवा कॉलेज, छह जिलों में धारा 144 लागू

रिव्यू कमिटी कर रही है समीक्षा

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*