माघ मेलाः मिलिए खरगोश वाले बाबा महामंडलेश्वर कपिलदास नागा से!

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम की रेती पर इन दिनों माघ मेला चल रहा है। मेले में आये साधु संतों के कई रंग देखने को मिल रहे हैं. साधु संतों के शिविरों में हर ओर अलग ही छटा बिखरी है. कहीं लम्बी जटाओं वाले सन्यासी धूनी रमाये हुए नजर आ रहे हैं, तो भक्ति साधना में लीन संत महात्मा दिख रहे हैं. वहीं मेले में कई साधु-संत अपने खास पहनावे की वजह से चर्चा में हैं तो कई सन्यासी अपने खास शौक के लिए मेले में लोगों के बीच सुर्खियां बटोर रहे हैं. ऐसे ही वैष्णव सम्प्रदाय के एक अनोखे संत से आज हम आपको मिलाने जा रहे हैं, जो संत होने के साथ ही साथ जीवों से प्रेम भी करते हैं. उन्होंने अपने आश्रम में खरगोश पाल रखा है. जिसकी वजह से लोग उन्हें खरगोश वाले बाबा के रुप में भी जानते हैं।

सांप और बंदर भी पाल चुके हैं बाबा

ये हैं चित्रकूट के मां तारा आश्रम के महामंडलेश्वर कपिल देवदास नागा. ये जहां पर बैठते हैं, इनके आसन के चारों ओर खरगोश ही नजर आते हैं. ये खरगोश बाबा को इतने प्रिय हैं कि बाबा के साथ खरगोश खेलते रहते हैं. बाबा के मुताबिक पिछले 10 वर्षों से उनके आश्रम में खरगोश पाले जा रहे हैं। लेकिन उनका ये शौक इससे भी पुराना है, इससे पहले नागा बाबा सांप और बंदर भी पाल चुके हैं. हालांकि इन खरगोशों की देखभाल महामंडलेश्वर कपिल देवदास नागा की बेटी योगाचार्य राधिका वैष्णव ही करती हैं।

rabbit baba1

बेटी करती है देखभाल
राधिका बताती हैं कि इन खरगोशों को सब कुछ खिलाया जाता है लेकिन इन्हें फास्ट फूड मोमोज और चाउमीन खास तौर पर पसंद है. जिसके आगे आते ही ये नन्हें खरगोश चट कर जाते हैं. बाबा के आश्रम में दस वयस्क और सात बच्चे खरगोश पाले गए हैं. वहीं महामंडलेश्वर कपिल देवदास नागा के मुताबिक श्वेत रंग शान्ति व एकाग्रता का प्रतीक है और इन खरगोशों का रंग भी यही है। इसलिए इनके आस पास रहने से मन को शान्ति मिलने के साथ ही एकाग्रता आती है, जिससे साधना में कोई विघ्न बाधा नहीं आती है। बाबा के मुताबिक कथा के समय भी ये खरगोश उनके व्यास पीठ के आस-पास ही रहते हैं और भक्तों की भी एकाग्रता इससे बनी रहती है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*