मथुरा में पंचम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 को, तैयारी शुरू

जिला मुख्यालय से लेकर ब्लाक व गांवों में आयोजित होंगे योगा के कार्यक्रम
— डीएम ने अधिक से अधिक लोगों से भाग लेने का किया आव्हान
मथुरा। केंद्र सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित होने वाले 21 जून को पंचम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर जिला कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी की अध्यक्षता में योग दिवस के संबंध में विभिन्न सामाजिक संगठनों व संस्थानों के पदाधिकारियों से मंथन किया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम ने बताया कि 21 जून को होने वाले पंचम अंतरराष्ट्रीय योग पखवाड़ा मनाया जायेगा। इसको लेकर यह बैठक आयोजित की गई है। जिसमें अधिनस्थ अधिकारियों को व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं। ताकि 21 जून को होने वाले योग दिवस को सफल बनाया जा सके। इसके लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जाए और लोगों को योग के लिए प्रेरित करने के लिए जो भी प्रयास हो सकें वह कराए जाएं। इसमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग भाग ले। इसकी सभी व्यवस्थायें पहले से ही पूरी कर ली जायें।
श्री मिश्र ने बताया कि योग दिवस को सफल बनाने के लिए कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिससे लोगों में योग करने के प्रति जागरूकता आएगी। जिला मुख्यालय के अलावा तहसील स्तर और ब्लॉक स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*