मथुरा। आगरा खंड स्नातक एवं शिक्षक विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) का चुनाव एक दिसंबर को है। सोमवार को प्रात: मथुरा जिलाधिकारी कार्यालय के समीप बने सिविल डिफेंस कार्यालय से पोलिंग पार्टियां रवाना हो गयी। कार्यालय के बाहर अच्छी खासी रौनक देखने को मिली। मतदान एजेंटों को मतदान सामग्री देकर रवाना किया गया।
बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह आठ से पांच बजे तक मतदान होगा। जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की जा रही है और अधीनस्थ अधिकारियों को शांतिपूर्व और निष्पक्ष चुनाव कराने के आदेश दिए गए है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी बृजेश कुमार ने बताया कि जनपद में 41 बूथ और 15 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इस चुनाव में करीब 14 हजार के लगभग मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।
Leave a Reply