मथुरा: कोरोना संक्रमण से पहली मौत, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 13

यूनिक समय, मथुरा। जनपदमेंकोरोना वायरस से पहली मौत के बाद क्‍वारंटाइन सेंटर के एक वार्ड बॉय में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। मथुरा में संक्रमितों का आंकड़ा 13 पर पहुंच गया है। क्‍वरांटइन सेंटर सौ शैय्या अस्‍पताल, वृंदावन में भर्ती महिला में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि उसके मरने के बाद हुई थी। महिला की मौत सोमवार रात हुई थी। मंगलवार सुबह आई रिपोर्ट में महिला के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। यह जिले में संक्रमण से पहली मौत थी। इसके कुछ देर बाद आई रिपोर्ट में इसी क्‍वारंटाइन सेंटर में तैनात वार्ड बॉय भी संक्रमित मिला है। रिपोर्ट आने के बाद क्‍वारंटाइन सेंटर को खाली कराकर सभी म‍रीज जिला अस्‍पताल भेज दिए गए हैं।

दअसल सोमवार रात क्वारंटाइन सेंटर में मरने वाली महिला कोरोना संक्रमित थी। मंगलवार सुबह उसकी कोरोना जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आई तो खलबली मच गई। शहर के लाल दरवाजा निवासी 65 वर्षीय महिला के परिवार के ही दो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे। उनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने दो लोगों को संक्रमित पाए जाने के बाद परिवार के अन्य सदस्यों को वृंदावन के सौ शैय्या अस्पताल में बने सेंटर में क्वारंटाइन किया था। महिला को डायबिटीज थी। सोमवार को डायबिटीज बढ़ी तो उसे पहले केडी मेडिकल काॅलेज ले जाया गया, फिर उसके बाद उसे आगरा रेफर किया गया। रास्ते में महिला की मौत हो गई। महिला और उसके परिवार के सदस्यों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। मंगलवार को उसकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आई। इसके बाद इसी सेंटर के वार्ड बॉय में भी संक्र‍मण की पुष्टि हुई। अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है। सीएमओ डाॅ. शेर सिंह ने महिला की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने की पुष्टि की। उधर, महिला की मौत के बाद सौ शैय्या अस्पताल को सील कर दिया गया। ये जिले में कोरोना संक्रमित की पहली मौत है।

हाॅटस्पाॅट एरिया में घर-घर सर्वे
लगातार चार संक्रमित मरीज मिलने से पुराना शहर करीब- करीब पूरा लाॅक हो गया है। यहां घर-घर सर्वे किया जा रहा है। दो डिप्टी कलक्टर को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। स्वास्थ्य टीम उन्हीं की देखरेख में काम कर रही है।

ऐसे मिले केस

  •  6 अप्रैल को दो केस सामने आए।
  •  10 अप्रैल को एक केस मिला।
  •  12 अप्रैल को ओल में एक को संक्रमण की पुष्टि हुई।
  •  13 अप्रैल को स्टाफ नर्स में संक्रमण की पुष्टि हुई।
  •  19 अप्रैल को दवा विक्रेता में संक्रमण मिला।
  •  22 अप्रैल को सेहत गांव के अधेड़ में संक्रमण की पुष्टि।
  •  23 अप्रैल को मथुरा शहर में एक व्‍यक्ति में हुई पुष्टि। कुल संख्‍या हुई आठ।
  •  24 अप्रैल को मथुरा शहर में 2 में हुई पुष्टि। कुल संख्‍या हुई 10।
  •  25 अप्रैल को मथुरा शहर में 1 में हुई पुष्टि। कुल संख्‍या हुई 11।
  •  28 अप्रैल को मथुरा शहर में एक महिला की मौत के बाद संक्रमण की पुष्टि। कुल संख्‍या हुई 12।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*