- भण्डारों में प्लास्टिक पर पाबन्दी लगाने के निर्देश
- खाद्य पदार्थों की निरन्तर चैकिंग व्यवस्था कराई जाय
- पार्किंग पर तीर्थयात्रियों का उत्पीड़न नहीं होना चाहिए
- मानक पूरे न होने पर कालोनियों के नक्शे पास न करें
- मथुरा-वृन्दावन में अतिक्रमण पर अभियान चलाने के निर्देश
- सफाई कर्मियों द्वारा स्वयं कार्य न करने पर कार्यवाही करें
- इमरजेंसी में डाॅक्टरों की उपस्थिति 24 घण्टे अनिवार्य हो
- गेंहूॅ क्रय केन्द्रों पर किसानों को परेशानी नहीं होनी चाहिए
मथुरा। प्रदेश के मा0 ऊर्जामंत्री श्रीकान्त शर्मा जी ने मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण सभागार में समीक्षा बैठक करते हुए कहा कि अधिमास शुरू हो गया है, जिससे तीर्थ यात्रियों द्वारा परिक्रमा मार्ग पर परिक्रमा शुरू कर दी गई है उनके लिए मार्ग पर विशेष सफाई व्यवस्था के लिए निर्देश देते हुए कहा कि जो लोग भण्डारे लगाते हैं उनसे कहा जाय कि वे प्लास्टिक के दौने, पत्तल, गिलास प्रयोग न करें, उसके स्थान पर पत्तल से बने दौने आदि प्रयोग करें। सम्पूर्ण परिक्रमा मार्ग पर विद्युत तारों को व्यवस्थित करायें और परिक्रमा मार्ग को गढ्डा मुक्त करें। प्रकाश की समुचित व्यवस्था हो और जो भी कमियां है उन्हें तत्काल पूर्ण करायें।
उन्होंने कहा कि परिक्रमा मार्ग पर तीर्थ यात्रियों के लिए भण्डारे आयोजित करने वालों के खाद्य पदार्थों की नियमित रूप से चैकिंग की जाये, जिससे दूषित खाद्य पदार्थ न वितरित होने पाये। परिक्रमा मार्ग पर हैल्थ कैम्प आयोजित किये जायें, जिससे किसी श्रद्धालु को स्वास्थ्य संबंधी समस्या न हो।
ऊर्जामंत्री ने पार्किंग स्थलों पर तीर्थयात्रियों को होने वाली समस्याओं का संज्ञान लेते हुए कहा कि पार्किंग करने वालों की चैकिंग की जाय और जो पर्ची तीर्थयात्रियों को दी जा रही है उस पर निर्धारित शुल्क, गाड़ी संख्या तथा समय अंकित हो रहा है अथवा नहीं। उन्होंने कहा कि पार्किंग पर तीर्थयात्रियों से अभद्रता नहीं होनी चाहिए, यदि कोई ऐसा करता है तो दोषी के विरूद्ध सख्त कार्यवाही होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि परिक्रमा मार्ग पर आवारा जानवरों को प्रवेश करने से रोकने की व्यवस्था करायें।
ऊर्जामंत्री ने मथुरा वृन्दावन में अतिक्रमण हटाने पर विशेष अभियान जल्द ही शुरू कराने के संबंध में कहा कि विस्तृत कार्ययोजना तैयार करें और जो भी अतिक्रमण करने वाले हैं ऐसे अनाधिकृत कब्जों को ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जाय। उन्होंने यह भी कहा कि मानक पूरे नहीं करने वाले कालोनियों के नक्शे पास न किये जायें और जो नक्शे पास हुए हैं उनकी समीक्षा करें, जो लोग मानकों का अनुपालन नहीं करें उनके विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि जो सफाई कर्मचारी स्वयं सफाई न कर दूसरों से कराते हैं उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही करें। इनके मोबाइल नम्बर को जीपीएस से जोड़ दें तथा पार्षदों के यहां क्षेत्रवार सफाई कर्मियों का उपस्थिति रजिस्टर रखवायें जिससे पार्षदों द्वारा की जाने वाली शिकायतों का अधिकतम निस्तारण हो जायेगा। .
स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की समीक्षा करते हुए सीएमओ को निर्देशित किया कि इमरजेंसी में डाॅक्टरों की उपस्थिति 24 घण्टे अनिवार्य होनी चाहिए। सीएमओ रात्रि में स्वयं निरीक्षण करें। अनुपालन न करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करें अन्यथा सीएमओ की जिम्मेदारी तय की जायेगी। उन्होंने जल निकासी व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कई क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए महाप्रबंधक जल संस्थान को निर्देश दिये कि जिन स्थानों पर पानी की सप्लाई में तकनीकी दिक्कत है उन स्थानों पर पेयजल टैंकरों की व्यवस्था सुनिश्चित करायें।
मंत्री जी ने गेंहूॅ क्रय केन्द्रों पर किसानोें को होने वाली समस्या निस्तारण के निर्देश दिये और कहा कि यदि 15 जून के बाद भी गेंहूॅ क्रय केन्द्रों पर आयेगा तो किसानों के हित में समय बढ़ाया जायेगा। उन्होंने कहा कि दैवीय आपदा से प्रभावित किसी को आर्थिक परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने रिवर फ्रन्ट योजना को मूर्त रूप देने के लिए सिंचाई विभाग को निर्देश दिये कि कार्यों को निर्धारित समय में पूर्ण करायें। उन्होंने प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए कहा कि सभी अधिकारी एक-एक स्कूल गोद लेकर शिक्षा व्यवस्था को सुधारेंगे तो निश्चित रूप से हम सभी गरीब बच्चों के लिए एक उपकार कर सकेंगे।
बैठक में महापौर डाॅ0 मुकेश आर्यबुन्धु, ब्रज तीर्थ विकास बोर्ड के सीईओ नगेन्द्र प्रताप, प्रभारी डीएम/मुख्य विकास अधिकारी रामनिवास गुप्ता, नगर आयुक्त/एमवीडीए वीसी समीर वर्मा, अपर जिलाधिकारी फाईनेंस रवीन्द्र कुमार, प्रशासन आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव, कानून व्यवस्था रमेश चन्द्र, नगर मजिस्टेªट डाॅ0 बसन्त अग्रवाल, अर्थ एवं संख्याधिकारी शीश कुमार, अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी एस0के0 वर्मा, अधिशासी अभियंता विद्युत महेन्द्र कुमार, एसपी ग्रामीण आदित्य शुक्ला, एसपी टेªफिक ब्रजेश कुमार सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
Leave a Reply