अब मोदी सरकार की खास योजना 1 रूपये खर्च पर मिलेगा 2 लाख रुपए का इंश्योरेंस

आम आदमी की सेहत का ध्यान रखते हुए मोदी सरकार ने इंश्योरेंस की शुरुआत की थी. यूं तो इंश्योरेंस लेने में लोग इसलिए डरते हैं क्योकि इंश्योरेंस लेना महंगा सौदा है जिसके लिए गरीब आदमी पैसे नहीं जुटा पाता. इसी बात को ध्यान में रखकर प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana) शुरू की गई. जो सिर्फ 1 रुपए महीने देकर 2 लाख का डेथ इंश्योरेंस देती है. इस योजना का लाभ लेने के लिए महीनेभर में सिर्फ 1 रुपए खर्च करना होता है. यानी सालभर में सिर्फ 12 रुपए खर्च करके आप 2 लाख रुपए का इंश्योरेंस पा सकते हैं।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) का फॉर्म आप ऑनलाइन या फिर बैंक जाकर भर सकते हैं. किसी भी बैंक के जरिए आप यह इंश्योरेंस ले सकते हैं. पब्लिक सेक्टर के साथ प्राइवेट बैंकों ने भी अपनी वेबसाइट्स पर इससे संबंधित पूरी जानकारी दी है. इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक के पास बैंक अकाउंट होना जरूरी है. बैंक अकाउंट से पैसा सीधे डेबिट हो जाता है. इसके साथ, इस योजना से जुड़ा फॉर्म www.jansuraksha.gov.in से डाउनलोड करके बैंक में जमा कर सकते हैं.

18 से 70 साल तक ले सकते हैं बीमा
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना को लेने के लिए आवेदक का बैंक अकाउंट होना जरूरी है. साथ ही, उसकी उम्र 18 साल होना चाहिए. वहीं, अधिकतम इस बीमा को 70 साल तक दिया जा सकता है. यानी अगर आप इस बीमा को 18 साल की उम्र में लेते हैं तब आपको 70 साल की उम्र होने तक सिर्फ 624 रुपए ही देने होंगे. वहीं आपको 2 लाख रुपए का फायदा मिलता रहेगा.

बैंक ने खुद जाकर दिए थे पैसे
बीते साल यानी 2018 में हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में एक व्यक्ति की मौत के बाद उसके परिजनों को 2 लाख रुपए का भुगतान किया गया था. उस व्यक्ति ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 12 रुपए जमा करके बीमा करवाया था. बैंक को बीमित व्यक्ति की मौत का पता चला तो उसके परिजनों को बुलाकर सूचना दी गई और चेक के जरिए दो लाख रुपए का भुगतान किया.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*