मौसम विभाग की भविष्यवाणी: इस साल देश में होगी जोरदार बा​रिश, मानसून 6 जून तक

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली समेत देश भर में गर्मी का ऐसा कहर जारी है। लोग बेहाल हैं। देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो तेज धूप, गर्म हवा, लू के थपेड़ों का कहर जारी है. लोगों को जीना मुहाल है। लेकिन भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने मानसून को लेकर दूसरा अनुमान जारी कर दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक इस साल सामान्य बारिश होने की उम्मीद है. अगस्त में 99 फीसदी मानसून का अनुमान है. 6 जून तक मानसून केरल में दस्तक देने लग सकता है. इसके बाद मानसून आगे बढ़ेगा. लिहाज 6 जून तक गर्मी से निजात मिलना मुश्किल है.

जारी हुआ दूसरा अनुमान
मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण भारत में 97 फीसदी मानसून का अनुमान है. जबकि पूर्वोत्तर भारत में 91 फीसदी बारिश का अनुमान है. IMD का अनुमान है कि इस साल उत्तर-पश्चिम भारत में मानसून 94 फीसदी रहेगा. वहीं, मध्य भारत में 100 फीसदी मानसून का अनुमान है.

जून से सितंबर में औसत का 96 फीसदी बारिश होने का अनुमान है. हालांकि जुलाई में सामान्य से कमजोर बारिश की संभावना है. IMD के मुताबिक जुलाई में औसत की 95 फीसदी बारिश हो सकती है जबकि अगस्त में अच्छी बारिश होने के संकेत हैं.

अगस्त में औसत की 99 फीसदी बारिश हो सकती है. IMD के मुताबिक इस साल उत्तर पश्चिमी और उत्तर पूर्वी भारत में कमजोर बारिश की आशंका है. वहीं, मध्य और दक्षिणी भारत में अच्छी बारिश का अनुमान है. IMD अपना अगला अनुमान जुलाई महीने के अंत में जारी करेगी.

30 मई, गुरुवार के दिन दिल्ली ने गर्मी के मामले में 8 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. दिल्ली के पालम इलाके में तापमान 46.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था.

यह सामान्य से 6 डिग्री अधिक है. 2013 मई के बाद मई महीने में दर्ज किया गया यह अधिकतम तापमान है. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर के महेश पालवत ने ट्वीट करके बताया, दिल्ली का चढ़ा पारा.

दिल्ली के पालम में 46.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. मई महीने में 2013 के बाद दर्ज किया गया यह अधिकतम तापमान है. अभी तक मई महीने में 26 मई 1998 को सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 48.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

सफदरजंग वेधशाला ने अधिकतम तापमान 44.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. मौसम विभाग का मानना है कि पूरे हफ्ते गर्मी से राहत पाने के आसार नहीं हैं.

साइबर सिटी के नाम से पहचान बना चुका गुरुग्राम भी गर्मी के मामले में पीछे नहीं है. गुरुवार को गुरुग्राम ने गर्मी का रिकॉर्ड तोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

यहां भी अधिकतम तापमान 46.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम 26.8 रहा. इसके पहले 29 मई 2014 को 46 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*