कैलास मानसरोवर यात्रा में 1500 से ज्यादा भारतीय फंसे

नई दिल्ली। कैलास मानसरोवर यात्रा के दौरान खराब मौसम और भारी बारिश के चलते 1500 यात्रियों के नेपाल में फंसने की खबर आ रही है। नेपाल में भारतीय दूतावास के आंकड़ों के मुताबिक, 525 तीर्थयात्री सिमीकोट में, हिल्सा में 550 और तिब्बत की तरफ 500 लोग फंसे हुए हैं। गौरतलब है कि भारतीय दूतावास लगातार नेपालगंज, सिमीकोट और हिल्सा में स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
आपको बता दें कि मंगलवार सुबह यहां मौसम काफी खराब हो गया है और उड़ानों की संभावना बेहद कम है। नेपाल में भारतीय दूतावास ने यात्रियों और उनके परिजनों के लिए अलग-अलग भाषाओं में हॉटलाइन नंबर भी जारी किए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मिशन ने सभी टूर ऑपरेटर्स को यात्रियों को जितना हो सके, तिब्बत की ही तरफ रोके रखने के लिए कहा है क्योंकि नेपाल की तरफ मेडिकल और नागरिक सुविधाएं अपर्याप्त हैं।
भारतीय दूतावास ने कहा, ‘टूर ऑपरेटर्स को पहली प्राथमिकता हिल्सा में स्थिति साफ रखने के लिए कहा गया है, क्योंकि यहां बुनियादी ढांचा बेहद कमजोर है। मिशन नेपाल आर्मी चॉपर की सेवा के लिए जोर देने की कोशिश कर रहा है कि जो कि मुश्किल स्थिति में बेहतर ऑपरेशन की क्षमता रखता है।’
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर जानकारी दी कि नेपाल में भारतीय दूतावास ने नेपालगंज और सिमीकोट में अपने प्रतिनिधि तैनात किए हैं। वह तीर्थयात्रियों से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा, ‘ यात्रियों को भोजन और रहने की वजह उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही सिमीकोट में बुजुर्ग तीर्थयात्रियों के लिए हेल्थ चेकअप की व्यवस्था की गई है।’

हॉटलाइन नंबर किए गए जारी:
तीर्थयात्रियों और उनके परिवार की परेशानी को देखते हुए अलग-अलग भाषाओं जैसे तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में हॉटलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं।
प्रणव गणेश (फर्स्ट सेक्रेटरी)- +977-9851107006
ताशी खंपा +977-98511550077
तरुण रहेदा +977 9851107021
राजेश झा +977 9818832398
योगानंद +977 9823672371 (कन्नड़)
पिंडी नरेश +977 9808082292 (तेलुगू)
आर मुरुगम +977 98085006 (तमिल)
रंजीत +977 9808500644 (मलयालम)

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*