एनआरसी और एनपीआर को लेकर इन दिनों कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन चरम पर है। हालांकि केंद्र सरकार यह स्पष्ट कर चुकी है कि इस एक्ट पर वह 1 इंच भी पीछे नहीं हटने वाली है। ऐसे में कांग्रेस राज्य सरकारों को अपने समर्थन में जुटाने में लगी है। इसी बीच कांग्रेस को बिहार से एक बड़ी खुशखबरी मिली है। जहां पर नीतीश कुमार ने एनआरसी और एनपीआर को लेकर बड़ा बयान दिया है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मोदी सरकार को तगड़ा झटका देते हुए कहा है कि वह अपने राज्य में एनआरसी को लागू नहीं होने देंगे। तथा वह 2020 के एनपीआर के पक्ष में भी नहीं है। यदि 2010 का एनपीआर लागू होगा, तभी बिहार में एनपीआर की प्रक्रिया पूरी होगी, अन्यथा बिहार में एनपीआर भी लागू नहीं होगा। ऐसे में नितीश कुमार का यह बयान मोदी सरकार के लिए तगड़ा झटका है।
गौरतलब है कि भले ही कांग्रेस बिहार की सत्ता में नहीं है तथा नीतीश कुमार उसके चिर प्रतिद्वंदी हैं। लेकिन नीतीश कुमार के इस बयान से काफी हद तक कांग्रेस को कामयाबी हासिल हुई है। वहीं अगर बात करें कांग्रेस के साथ आरजेडी भी एनआरसी और एनपीआर के सख्त खिलाफ है। ऐसे में एक बात तो निश्चित है कि यह दोनों विषय बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय मुद्दा नहीं बन पाएंगे।
Leave a Reply