ओलंपिक: हॉकी में हैट्रिक लगाने वाली खिलाड़ी की सोशल मीडिया में एंट्री, किया वीडियो शेयर

टोक्यो। ओलंपिक में इतिहास रचने वाली हॉकी की टीम की खिलाड़ी वंदना कटारिया अब सोशल मीडिया पर आ गई है। ट्विटर पर अपना एकाउंट बनाया है। महिला हॉकी टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद परिवार के सदस्यों द्वारा खुशी मनाने को वीडियो उन्होंने पोस्ट किया है। उनका ऑफिशियल अकाउंट होल्डर @OlympicVandana है।

 

वीडियो में परिवार के सदस्य भारतीय टीम की जीत के बाद जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही उनकी बहन कह रही हैं कि वो गोल्ड मेडल जीतकर पिता के सपने को पूरा करेंगी।

पुरुष हॉकी टीम के सेमीफाइनल मुकाबले में हार के बाद उन्होंने ट्वीट कर कहा- रो कर मुस्कुराने का मजा ही कुछ और है, जिंदगी में कुछ खो कर पाने का मजा ही कुछ और है, ज़िन्दगी में हार और जीत तो लगी ही रहती है, लेकिन हार के जीतने का मजा ही कुछ और आता है।

भारतीय महिला हॉकी टीम ने ग्रुप-A के अपने आखिरी मैच में साउथ अफ्रीका को 4-3 से हरा दिया था। इस मुकाबले में वंदना कटारिया ने मैच में 3 गोल दागकर इतिहास रच दिया। वे ओलिंपिक मैच में गोल की हैट्रिक लगाने वाली भारत की पहली महिला हॉकी खिलाड़ी बन गईं। 29 साल की वंदना पहले खो-खो प्लेयर बनना चाहती थीं, लेकिन रनिंग स्पीड अच्छी होने की वजह से उन्होंने हॉकी खेलना शुरू किया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*