फैक्टरी मालिक की हत्या पर फूटा आक्रोश, बाजार बंद कर धरने पर बैठे व्यापारी

मथुरा। महानगर में सोडा फैक्टरी मालिक की हत्या के बाद व्यापारियों में आक्रोश है। सोमवार को घटना के विरोध में छत्ता बाजार बंद है। दुकानें बंद करके व्यापारी होलीगेट पर शहर की कानून व्यवस्था को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। जिससे होलीगेट पर जाम लगा गया है। पुलिस प्रशासन के अफसर व्यापारियों को समझाने की कोशिश की। व्यापारियों ने प्रशासन को घटना के खुलासे के लिए 24 घंटे का समय देते हुए चेतावनी दी है कि वे बुधवार से सामूहिक बाजार बंदी करने को बाध्य होंगे।


व्यापारियों ने मथुरा की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि यहां अब कारोबारी सुरक्षित नहीं हैं। आए दिन वारदात होती है। व्यापारियों ने चेतावनी दी कि अगर पुलिस ने हत्याकांड का जल्द खुलासा नहीं किया तो बड़ा आंदोलन चलाया जाएगा।व्यापारियों ने प्रशासन से कहा कि पुलिस जल्द पर्दाफाश नहीं करती है तो इस मामले में सड़कों पर उतरकर बड़ा आंदोलन चलाया जाएगा। होली गेट पर जाम लगाने के कारण वाहनों की लंबी लाइन लग गई। गर्मी में लोग बेहाल हो गए। जाम की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने जाम खुलवाने की कोशिश की, काफी देर समझाने के बाद मंगलवार तक का अल्‍टीमेटम देकर व्‍यापारी धरने से उठे। व्‍यापारियों ने चेतावनी दी है कि मंगलवार तक यदि हत्‍यारे पकड़ में नहीं आए तो बुधवार को बाजार की सामूहिक बंदी रखी जाएगी

मथुरा में सोडा फैक्टरी मालिक की हत्या से रविवार की शाम बद्री प्रसाद सतीश चंद सोडा फैक्ट्री के मालिक दिनेश गुप्ता (45) की हत्या कर दी गई। उनका शव रविवार देर रात मसानी पुलिस चौकी क्षेत्र में मुकुंद विहार के सामने लहूलुहान हालत में मिला। उनके सिर पर भारी वस्तु के प्रहार किया गया था।
गोविंदनगर में रहने वाले दिनेश गुप्ता की घर से पास ही सोडा फैक्ट्री है। उनकी हत्या कब और कैसे हुई? पुलिस इसका पता लगा रही है। फैक्टरी के चौकीदार हरप्रसाद निवासी जयसिंहपुरा को हिरासत में लिया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*