गुरदासपुर सेक्टर दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, बीएसएफ ने फायरिंग कर भगाया

पाक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाक अब ड्रोन भेजकर गलत मंसूबों को पूरा करना चाहता है लेकिन भारतीय जवानों की मुस्तैदी से उन्हें फिर एक बार मुंह की खानी पड़ी है। शुक्रवार को पाकिस्तानी ड्रोन पंजाब के गुरदास पुर सेक्टर में इंटरसेप्ट हुआ। इसके बाद बीएसएफ के जवानों ने उस पर फायरिंग की और वह फिर उल्टी दिशा में भाग निकला। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर ने ट्वीट करके बताया है कि गुरदासपुर सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से प्रवेश कर रहे एक ड्रोन पर सैनिकों ने फायरिंग की जिसके बाद वो ड्रोन वापस लौट गया। सर्च अभियान जारी है। इससे पहले बुधवार को भी पाकिस्तानी ड्रोन देखे जाने पर फायरिंग हुई और ड्रोन वापस पाकिस्तान की तरफ ही लौट गया। बीएसएफ ने कहा कि अमृतसर सेक्टर में ड्रोन दिखाई दिया और बीएसएफ की टुकड़ी ने फायरिंग की। इसके बाद वह ड्रोन भी पाकिस्तान की तरफ चला गया।

बीते 28 मार्च को भी इसी तरह की घटना सामने आई थी। तब पैरामिलिट्री फोर्सेस ने अमृतसर सेक्टर में दिखे पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया था। उस ड्रोन में कुछ आपत्तिजनक सामना भी पाया गया था। बीएसएफ की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि बीएसएफ की टुकड़ी जिस वक्त गश्त कर रही थी, तभी कुछ आवाज सुनाई दी और उड़ता हुए एक ऑब्जेक्ट दिखाई दिया। अगले दिन सर्च ऑपरेशन के दौरान ड्रोन मिला था। बीएसएफ ने कहा कि पाकिस्तान का यह ड्रोन अवैध तरीके से भारतीय सीमा क्षेत्र में घुसा। यह घटना अमृतसर सेक्टर के राजातल ऑउट पोस्ट की है। पाकिस्तान की तरफ से इस तरह की हरकतें लगातार हो रही हैं। कई बार तो ड्रोन से हथियार और ड्रग्स सप्लाई की सूचनाएं भी सामने आईं।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*