मुंबई। अगर आपने अभी तक अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं किया है तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। आजआधार कार्ड और पैन कार्ड को लिंक करने की डेडलाइन खत्म हो रही है। अगर आपने आज भी पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं कराया तो आपकी मुश्किलें बढ़ सकती है। आपके लिए इनकम टैक्स रिटर्न ऑनलाइन भरना मुश्किल हो सकता है। अगर आपका कोई रिफंड है, तो वह अटक सकता है। इतना ही नहीं आज कई सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को आधार से लिंक करने की भी आखिरी तारीख है। इसमें एलपीजी गैस सिलेंडर समेत अन्य योजनाएं शामिल हैं।
ऐसे अपने पैन-आधार को करें लिंक…
अगर आपने अभी तक अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड को लिंक नहीं कराया है तो घबराने की जरूरत नहीं है और न ही आपको कहीं जाने की जरूरत है। आप यह काम घर बैठे भी आसानी कर सकते हैं। इसके लिए आपको महज 2 से 3 मिनट खर्च करने पड़ेंगे।
इसके लिए आपको https://incometaxindiaefiling.gov.in/e-Filing/Services/LinkAadhaarPrelogin.html पर जाना है। इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। यहां आपको सभी जरूरी डिटेल एंटर करनी हैं। इसमें आपको अपना पैन और आधार कार्ड नंबर व नाम डालना है। कैप्चा एंटर करने के बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आ जाएगा। जैसे ही आप इसे एंटर करेंगे, वैसे ही आपका पैन कार्ड आधार नंबर से लिंक हो जाएगा।
Leave a Reply