जम्मू-कश्मीर में पीडीपी-कांग्रेस बना सकती है सरकार!

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने की कवायद फिर शुरू होती दिख रही है। सूत्रों से मिल रही खबर के मुताबिक पीडीपी ने कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने की पहल की है।
दिल्ली में आज कांग्रेस की पॉलिसी प्लानिंग ग्रुप की बैठक होने जा रही है। इसमें मनमोहन सिंह, गुलाम नबी आज़ाद, अंबिका सोनी, कर्ण सिंह और पी चिदंबरम शामिल होंगे। कल इसी मुद्दे पर कांग्रेस विधायकों की श्रीनगर में मीटिंग होगी।
आपको बता दें कि पीडीपी के 28 एमएलए हैं जबकि कांग्रेस के 12 विधायक हैं। इसके बाद भी 4 विधायकों की दरकार है। जिसको पूरा करने के लिए 3 निर्दलीय, एक सीपीआईएम और एक जेकेडीएफ के विधायक की मदद सरकार बनाने के लिए ली जा सकती है।
हालांकि कांग्रेसी नेता गुलाम नबी आजाद कई मौकों पर पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती के साथ सरकार बनाने की बात का खंड़न कर चुके हैं। लेकिन अब कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रदेश में लगे राज्यपाल शासन को खत्म करने और बीजेपी को मात देने के लिए दोनों सरकार बना सकते हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*