लखनऊ। आने वाले तीन महीनों के भीतर लोग अपने मकान, दुकान, फ्लैट व प्लाट की रजिस्ट्री घर बैठे करा सकेंगे। प्रदेश सरकार ऑनलाइन रजिस्ट्री की व्यवस्था लागू करने के लिए प्रारूप तैयार करा रही है। इसके लिए आवास आयुक्त की अध्यक्षता में कमेटी बना दी गई है। कमेटी पूरे प्रदेश के लिए रजिस्ट्री का एक प्रारूप तैयार कराएगी।
आनलाइन नक्शा पास करने की सुविधा देने के बाद अब शासन आनलाइन रजिस्ट्री की सुविधा देने जा रहा है। आनलाइन रजिस्ट्री का प्रारूप केवल आवास विकास परिषद व विकास प्राधिकरणों की सम्पत्तियों की रजिस्ट्री के लिए तैयार कराया जाएगा। यह प्रारूप ऐसा होगा जो लखनऊ, गाजियाबाद, नोएडा, वाराणसी, कानपुर व इलाहाबाद सहित प्रदेश के प्रदेश के सभी विकास प्राधिकरणों व आवास विकास में चलेगा।
आवास आयुक्त अजय चौहान की अध्यक्षता में बनी कमेटी में आवास बंधु के निदेशक के अलावा आवास विकास व एलडीए के एक सम्पत्ति अधिकारी व विधि अधिकारी को शामिल किया गया है। कमेटी को चार सप्ताह में प्रारूप तैयार कराकर शासन को उपलब्ध कराना है।
उद्योग बंधु तैयार करा रहा है साफ्टवेयर
आनलाइन रजिस्ट्री का साफ्टवेयर तैयार कराने की जिम्मेदारी उद्योग बंधु को दी गयी है। उद्योग बंधु ने साफ्टवेयर का काफी काम कर लिया है। अगले तीन महीने के भीतर इस सुविधा के शुरू होने की उम्मीद है।
Leave a Reply