डेरा बाबा नानक (पंजाब). कारतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेर साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेका है. इस दौरान पीएम मोदी के साथा गुरदासपुर से सांसद सन्नी देओल भी मौजूद रहे. गुरु नानक देव जी की 550वें प्रकाश पर्व के मौके पीएम मोदी आज करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे. करतारपुर कॉरिडोर भारत के गुरदासपुर जिले में स्थित डेरा बाबा नानक गुरद्वारे को पाकिस्तान स्थित करतारपुर साहिब गुरुद्वारे से जोड़ेगा.
पीएम मोदी थोड़ी देर में करतारपुर गलियारे के रास्ते पाकिस्तान (Pakistan) के पंजाब प्रांत में स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब जाने वाले 500 से अधिक भारतीय तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाएंगे.
Punjab: Prime Minister Narendra Modi, BJP MP from Gurdaspur, Sunny Deol, Union Minister Hardeep Puri and Shiromani Akali Dal's Sukhbir Badal at Dera Baba Nanak. #Kartarpur pic.twitter.com/eBO2RzjPH7
— ANI (@ANI) November 9, 2019
पाकिस्तान के पंजाब में नारोवाल जिले में करतारपुर तक जाने वाले कॉरिडोर को गुरू नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर शनिवार को खोला जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी इस अवसर पर यात्री टर्मिनल भवन का भी उद्घाटन करेंगे जिसे एकीकृत जांच चौकी (आईसीपी) भी कहा जाएगा. तीर्थयात्री 4.5 किलोमीटर लंबे नवनिर्मित कॉरिडोर से जाने के लिए यहीं से मंजूरी प्राप्त करेंगे, जो भारत के पंजाब में डेरा बाबा नानक गुरुद्वारे को करतारपुर स्थित दरबार साहिब से जोड़ेगा.
Leave a Reply