नई दिल्ली. देश में लॉकडाउन 2.0 (Lockdown 2.0) खत्म होने के के 2 दिन पहले शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने केंद्रीय मंत्रियों और सचिवों के साथ बैठक की. बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और कैबिनेट सचिव राजीव गौबा मौजूद हैं. बैठक का एक महत्वपूर्ण एजेंडा विमानन उद्योग को फिर से शुरू करना है. बैठक में इस बात पर चर्चा हो रही है कि 3 मई के बाद देश कैसे आगे बढ़ेगा और दोबारा काम शुरू होंगे.
देश में कोरोना वायरस के कारण 72 और लोगों के जान गंवाने के साथ ही शुक्रवार को इससे मरने वाले लोगों की संख्या 1,147 हो गई और संक्रमितों की संख्या बढ़कर 35,043 हो गई.
देश में 25,007 लोग संक्रमित
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 से अब भी 25,007 लोग संक्रमित हैं जबकि 8,888 लोग स्वस्थ हो गए और एक मरीज देश छोड़कर चला गया. कुल 35,043 संक्रमितों में 111 विदेशी नागरिक शामिल हैं.
बृहस्पतिवार शाम से लेकर अब तक महाराष्ट्र में 27, गुजरात में 17, पश्चिम बंगाल में 11, मध्य प्रदेश और राजस्थान में सात-सात और दिल्ली में तीन लोगों की मौत हुई है.
इस संक्रामक रोग से अब तक हुई 1,147 मौतों में से महाराष्ट्र में सबसे अधिक 459 लोगों ने जान गंवाई. इसके बाद गुजरात में 214, मध्य प्रदेश में 137, दिल्ली में 59, राजस्थान में 58, उत्तर प्रदेश में 39, पश्चिम बंगाल में 33 और आंध्र प्रदेश में 31 लोगों की मौत हुई.
Leave a Reply