पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को दबोचा, फर्जी कोर्स कराने, नौकरी का लालच देकर करते थे ठगी

संवाददाता
मथुरा। जमुना पार थाना एवं साइबल सेल पुलिस ने फर्जी एनटीटी व ट्रिपल-सी का कोर्स कराने वाले 100% नौकरी का लालच देकर रुपए की ठगी करने वाले दो साइबर अपराधियों को  दबोचा है।

गौरतलब है ग्राम लोहवन निवासी सुनील कुमार ने थाना जमुना पार में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ ट्रिपल-सी, एनटीटी व अन्य कोर्स कराने व नौकरी देने के नाम पर भोले-भाले लोगों से रुपए लेकर ठगी करने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया था। इस प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए एसएसपी के निर्देशन में साइबर क्राइम सेल व जमुनापार पुलिस को अज्ञात व्यक्तियों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया।

साइबर क्राइम सेल ने  उपरोक्त पंजीकृत अभियोग में प्राप्त सूचनाओं के आधार पर मोबाइल नम्बरों व बैंक खातों का तकनीकी विश्लेषण कर जानकारी प्राप्त कर उनके नाम व पतों को तस्तीक किया। आरोपी भोले भाले लोगों से नगद रुपए लेते थे, जो लोग नगद रुपए नहीं देते तो उनसे राजस्थान के दूरस्थ जनसुविधा केन्द्रों के खाते में रुपए डलवाते थे। उन रूपयों को योगेश कुलश्रेष्ठ निकालकर अनुभव कुलश्रेष्ठ को देता था। अपनी कमीशन के हिसाब से रुपए बांट लिये जाते थे। किसी को भी कोई कोर्स व नौकरी नही दी जाती थी। पुलिस ने दोनों अभियुक्त योगेश कुमार कुलश्रेष्ठ पुत्र गिर्राज किशोर निवासी बाकलपुर थाना हाइवे तथा अनुभव कुलश्रेष्ठ पुत्र स्व. प्रीत कुमार निवासी मकान नंबर 126 शिव पुरी थाना कोतवाली नगर जिला एटा व वर्तमान पता मौहल्ला भावना स्टेट स्पेस टावर फ्लैट नम्बर 904 थाना सिकन्दरा आगरा को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से पुलिस ने दो मोबाइल फोन एवं   11,710/- रुपए बरामद किए। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में साइबर क्राइम सेल के प्रभारी निरीक्षक नितिन कसाना तथा जमुना पार थाना प्रभारी निरीक्षक शशि प्रकाश शर्मा आदि पुलिस कर्मी शामिल थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*