एसएसपी ने लगाई हैं खुलासे को पांच टीमें
मथुरा। शहर के बीच मसानी स्थित सोडा फैक्ट्री मालिक दिनेश गुप्ता के हत्यारों के करीब पुलिस पहुंच गई है। संभावना है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। इस केसर में पुलिस की पांच टीमें लगी हुई हैं। पुलिस ने संभावित स्थलों पर दबिश देते हुए करीब 10 लोगों को हिरासत में ले रखा है।
हम आपको बता दें कि रविवार देर शाम मुकुंद बिहार, मसानी के सामने सोडा फैक्ट्री के स्वामी दिनेश गुप्ता (50) निवासी कूंचा सुनारान गली होलीगेट का लहूलुहान अवस्था में शव मिला था। वह दोपहर से ही लापता थे। उनकी धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी गयी थी। उनकी हत्या की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया था। इस मामले में मृतक के भाई अनूप गुप्ता ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। एसएसपी शलभ माथुर ने सीओ सिटी राकेश के नेतृत्व में पांच टीमें खुलासे के लिए लगाई हैं। पुलिस टीमें सर्विलांस व लोकल इंटेलीजेंस के माध्यम से हत्यारोपियों की तलाश में संभावित स्थलों पर दबिश दे रही हैं। बताते हैं कि पुलिस फैक्ट्री के चैकीदार, नौकर समेत करीब डेढ़ दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मोबाइल की सीडीआर निकालकर उसके माध्यम से भी हत्यारोपी तक पहुंचने की जुगत पुलिस लगा रही है। एसएसपी शलभ माथुर ने बताया कि इस हत्या कांड का शीघ्र खुलास कियाजाएगा। इसके संबंध में अहम सुराग हाथ लगे हैं। शीघ्र ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
बाक्स—
अपने भाई से तीन बजे की थी बात
सोडा फैक्ट्री स्वामी दिनेश गुप्ता दोपहर को घर पर तकादा करने की कह कर निकले थे। बताते हैं कि दोपहर करीब तीन बजे दिनेश के भाई अनूप कुमार गुप्ता ने फोन किया तो उन्होंने बताया कि वह अभी थोड़ी देर में आ रहे हैं। इसके बाद उनके फोन पर घंटी जाती रही लेकिन फोन उठा नहीं।
Leave a Reply