प्राक्ट्योत्सव: बधाई हो बधाई ठाकुर बांकेबिहारी

यूनिक समय, वृंदावन। ठाकुर बांकेबिहारी महाराज के प्राक्ट्योत्सव पर हर कोई थिरक उठा। निधिवन राज मंदिर से ठाकुर बांकेबिहारी महाराज मंदिर तक निकाली बधाई शोभायात्रा में भक्त बैंड बाजों की धुनों पर नाचते कूदते हुए चल रहे थे। मंदिर में दर्शन करने आए भक्त अपने अराध्य देव की छवि को निहारते रह गए। हर बधाई देता नजर आया।

संगीत शिरोमणि स्वामी हरिदास महाराज के द्वारा ठाकुर बांकेबिहारी महाराज की प्राक्ट्य स्थली के दर्शन और अभिषेक करने के लिए भक्त सुबह-सुबह निधिवन राज मंदिर पहुंच गए। स्वामी हरिदास और ठाकुर बांकेबिहारी महाराज की जय-जयकार में ठंड की ठिठुरन का असर गुम हो गया। फिर दिल्ली समेत कई अन्य शहरों से आए बैंड बाजों की धुनों के साथ निकली बधाई शोभायात्रा निधिवनराज मंंदिर से ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर तक निकाली गई। इसमें सबसे प्रमुख डोला स्वामी हरिदास के चित्रपट का था।

वह चांदी का था। इस डोला में स्वामी हरिदास का प्रतीकात्मक विराज मान करा कर मंदिर ले जाया गया, फिर उस चित्रपट को ठाकुर बांकेबिहारी महाराज के साथ रखकर बधाई दिलाई गई। बधाई शोभायात्रा में नागपुर और नई दिल्ली से बैंड बाजे वाले आए थे। मंदिर और प्राक्ट्यस्थली को सजाया गया, वजह भी थी ठाकुर बांकेबिहारी महाराज का हैप्पी बर्थ डे का होना। सुबह के वक्त तो मंदिर में इतनी अधिक भीड़ थी कि पैर रखने को जगह तक नहीं थी। पंजाब के एक भक्त ने डॉलरों की माला ठाकुर बांकेबिहारी महाराज को अर्पित करने के लिए भेजी। निधिवनराज मंदिर में भजनों पर लोग थिरकते नजर आए।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*