प्रयाग राज माघ मेला की तर्ज पर होगा वृंदावन कुंभ मेला

प्रमुख संवादाता
यूनिक समय, मथुरा। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ कुंंभ मेला की तैयारियों का जायजा लेने के लिए कभी वृंदावन आ सकते हैं। वह वृंदावन में 16 फरवरी 2021 से प्रारंभ होने वाले संत समागम कुंभ मेला को दिव्य और भव्य बनाने में कोई कसर छोड़ना नहीं चाहते हैं। वृंदावन के कई प्रमुख संत मुख्यमंत्री से निरंतर संपर्क में हैं।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दिलचस्पी को देखते हुए प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा की अगुवाई में युद्ध स्तर पर तैयारियां चल रही हैं। इलाहाबाद में चल रहे माघ मेला की व्यवस्थाओं को देखने के लिए वृंदावन कुम्भ मेलाधिकारी/उ.प्र. बृज तीर्थ विकास परिषद के मुख्य कार्यपालक अधिकारी नगेन्द्र प्रताप के नेतृत्व में अधिकारियों का एक दल प्रयागराज पहुंच गया।

शनिवार को आईसीसीसी सभागार में इलाहाबाद विकास प्राधिकरण के सचिव दयानंद प्रसाद ने दल के सामने प्रेजेन्टेशन दिया। बताया गया कि माघ मेला में लोक निर्माण, स्वास्थ्य, विद्युत, परिवहन, फायर एवं नगर निगम आदि विभागों द्वारा किस-किस प्रकार से जिम्मेदारी निभाई गयी है। पुलिस के कन्ट्रोलिंग कमान्ड रूम पर पुलिस महानिरीक्षक कर्मेन्द्र सिंह ने पुलिस द्वारा मेला में की जाने वाली व्यवस्थाओं पर बिन्दुवार प्रकाश डाला। कुंभ मेला अधिकारी नगेन्द्र प्रताप के नेतृत्व में मथुरा से गए दल ने इलाहाबाद स्थित समूचे माघ मेला परिसर का भ्रमण किया। मथुरा से नगर निगम के अपर नगर आयुक्त सतेन्द्र कुमार तिवारी, अपर पुलिस अधीक्षक (अपराध) राधेश्याम राय, चीफ फायर ऑफिसर प्रमोद शर्मा के अलावा लोनिवि, नगर निगम के इंजीनियर आदि गये हैं। टीम का दूसरा भ्रमण 15 जनवरी को होगा।
मेला के नोडल अधिकारी नगेन्द्र प्रताप ने बताया कि प्रयागराज में होने वाले माघ मेला की तरह ही वृन्दावन संत समागम की तैयारियां करने की कवायद की जा रही है। उ. प्र. बृज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकान्त मिश्र सभी तैयारियों पर पूरी निगरानी रख रहे हुए हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*