कोरोना वायरस की महामारी से हर कोई जूझ रहा है। वहीं शहर में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मरीज बापूधाम से सामने आए हैं।
चंडीगढ़ : कोरोना वायरस की महामारी से हर कोई जूझ रहा है। वहीं शहर में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मरीज बापूधाम से सामने आए हैं। जबकि बापूधाम को रेड जोन और कुछ हिस्से को सील किया हुआ है।
बापूधाम में रहने वाले लोगों को विभिन्न-विभिन्न जगहों पर क्वारेंटाइन किया गया है। बापूधाम की रहने वाले 197 लोगों को सैक्टर-25 के यू.आई.ई.टी. के गर्ल्स हॉस्टल नंबर-8 में क्वारेंटाइन किया गया है।
इसी हॉस्टल में क्वारेंटाइन हुई 2 साल की मासूम जानवी का जन्मदिन मनाने के लिए पुलिस चौकी इंचार्ज शिव चरण अपनी टीम लेकर यहाँ पहुंचे और उन्होंने क्वारेंटाइन हुए अन्य बच्चों के साथ मिलकर केक कटवा कर जन्मदिन मनाया। क्योंकि जानवी के पिता रवि मित्तल सैक्टर-22 सूद धर्मशाला में क्वारेंटाइन हैं।
पुलिसकर्मियों ने जानवी, उसकी माँ सोनिया और अन्य अभिभावकों के साथ मिलकर बर्थ डे को सेलिब्रेट किया। जिसे देखकर क्वारेंटाइन हुए अभिभावकों की आँखें नम हो गई।
उन्हें उम्मीद नहीं थी क्वारेंटाइन के दौरान उनकी मासूम जानवी का जन्मदिन मनाया जाएगा। सोनिया ने जानवी के जन्मदिन को मना पुलिस का धन्यवाद किया।
Leave a Reply