टूट गई राखी सावंत की शादी? रोने वाली तस्वीरें शेयर कर बताया…..

अपने अजीबो-गरीब कारनामों को लिए अकसर सुर्खियों बनी रहने वाली एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) अब अपनी शादी को लेकर जबरदस्त चर्चा में आ गई हैं. राखी ने 28 जुलाई को शादी तो कर ली, दुल्हन के आउटफिट में तस्वीरें भी शेयर कर दीं लेकिन अपने पति की एक भी तस्वीर इंस्टाग्राम पर नहीं दिखाई. उनकी शादी को लगभग 1 महीना होने जा रहा है. राखी ने दूसरा हनीमून भी प्लान कर लिया है लेकिन अभी तक उनके पति का नामोनिशान नहीं है. वहीं अब हाल ही ने राखी ने इंस्टाग्राम पर कुछ ऐसा कारनामा किया है कि लोग पूछ रहे हैं कि क्या उनकी शादी टूट गई है?

दरअसल, हाल ही में राखी  ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. ये तस्वीरें राखी की नहीं हैं बल्कि एक एनिमेटेड लड़की की फोटोज हैं. तस्वीरों में ये लड़की रोती हुई नजर आ रही हैं. एक तस्वीर में उसका दिल टूटता हुआ दिखाई दे रहा है. वहीं एक तस्वीर में तो उन्होंने सैड कोटेशन भी शेयर किया है. राखी की इन्हीं तस्वीरों पर लोग उनसे कई सवाल पूछ रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा ‘क्या तुम्हारी शादी टूट गई?’ एक दूसरे यूजर ने कमेंट में लिखा ‘तलाक?’ वहीं एक अन्य ने राखी को लंबा चौड़ा ज्ञान दे डाला. कमेंट बॉक्स में इस यूजर ने लिखा- ‘राखी कभी तो गंभीर हो जाया करो, कभी शादी, कभी दीपक कलाल तो कभी कोई दूसरा नाटक. ऐसे तुम अपनी इमेज खराब कर रही हो’.

वहीं राखी की शादी टूटने का कयास तो लगाए जा रहे हैं लेकिन हम ऐसा कोई दावा नहीं कर रहे हैं क्योंकि एक तस्वीर के कैप्शन में राखी ने लिखा है कि वो इसलिए रो रही हैं क्योंकि उन्हें यूके जाना है और वहां के टिकिट्स काफी मंहगे हैं. ऐसे में आखिर माजरा क्या है कुछ समझ नहीं आ रहा है. अपने इस कारनामे के बारे में तो खुद राखी ही बता सकती हैं. हम तो यही कहेंगे कि आप भी कमेंट्स को छोड़ राखी की शादी या फिर तलाक की बातों पर तभी भरोसा करें जब राखी खुद इसके बारे में बात करें.

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*