
बरसाना (मथुरा)।पशु पक्षियों की हूबहू आवाज निकालने वाले कलाकार ओमप्रकाश डागौर को ब्रज के विरक्त सन्त पद्मश्री रमेश बाबा ने प्रशत्ति पत्र दे कर सम्मानित किया।
बतादें कलाकार ओम प्रकाश डागौर ब्रज के ही रहने वाले हैं। वे 58 तरह के पशु पक्षियों और वाद्य यंत्रों की आवाज हूबहू निकाल देते हैं। ओमप्रकाश डागौर जब मंच से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं तो उपस्थित लोग अचंभित हुए बिना नहीं रह पाते। इसी कला के चलते पद्मश्री रमेश बाबा ने उनको प्रशत्ति पत्र दे कर सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Leave a Reply