कोसीकलां के पास हुई दुघर्टना में मृतकों के परिजन व ग्रामीण पोस्टमार्टम गृह पर खड़े हुए

यूनिक समय, कोसीकलां(मथुरा)।  थाना कोसीकलां की बठैन गेट पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार की देर रात्रि करीब 11 बजे बारातियों से भरे टेंपो ट्रेवलर की दिल्ली की तरफ जा रहे ट्रक से भीषण भिड़ंत हो गई। भिंडत इतनी तेज थी कि ट्रेवलर के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए।

घटना को देख राजमार्ग पर दौड़ रहे वाहनों की गति धीमी हो गयी। इसी दौरान अन्य वाहन स्वामी अपने वाहनों को रोककर बचाव की ओर दौड़ पड़े। इसी दौरान सूचना मिलते ही राजमार्ग प्राधिकरण की पेट्रोलिंग टीम एवं पुलिस फोसे मौके पर पहुचे गए। जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से घायलों को ट्रेवलर से बाहर निकाल उपचार के लिए केडी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। घटना में चार मृतक लोगों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मथुरा भेज दिया।

टेम्पो ट्रेवलर में सवार सभी बाराती हरियाणा के गाँव गोपालगढ थाना मुड़कटी के रहने वाले हैं। जो कि गाँव के ही युवक की शादी में शरीक होने के लिए छाता के गांव उमराया आये हुए थे। जो कि बारात में शामिल होकर घर लौट रहे थे। पुलिस के अनुसार भीषण हादसे में ध्रुव पुत्र रोहताश, चुन्नी लाल पुत्र कल्लू, श्याम पुत्र भूले, दलबीर पुत्र बलवीर की दर्दनाक मौत हो गयी। जिनके शवों को पोस्टमार्टम भेज दिया है। वही ट्रैवलर सवार मोहित, रोहन, उनके पिता रोहताश, और नवीन घायल हो गए। इन घायलों को उपचार के लिए केडी मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया है। घटना को लेकर पुलिस जांच कर रही है। दुर्घटना के बाद हाईवे पर काफी देर तक आवागमन बाधित रहा। पुलिस ने वाहनों को किनारे कर आवागमन सुचारू कराया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*