झंडीपुर के ग्रामीण हुए सरकारी योजनाओं से रूबरू

यूनिक समय, मथुरा। आज विकसित भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत विकास खण्ड फरह की ग्राम पंचायत झण्डीपुर एवं झुडावई में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रचार वैन के माध्यम से भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं की वीडियो उपस्थित कृषकों एवं ग्रामीणों को दिखायी गयी। साथ ही कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं और कृषकों को कृषि सम्बन्धी नवीनतम तकनीकी जानकारी भी प्रदान की गयी।

जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड द्वारा विभागीय योजनाओं के विषय में भी जानकारी प्रदान की गयी। अग्रणी जिला प्रबन्धक केनरा बैंक द्वारा बैंकों के माध्यम से संचालित विभिन्न योजनाओं के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान करते हुए उपस्थित कृषकों ग्रामीणों की बैंक सम्बन्धी जिज्ञासाओं का मौके पर ही निराकरण किया गया।

कार्यक्रम में कृषि विभाग का स्टाल लगाकर पी०एम०-किसान, पी०एम० प्रणाम, एफ०पी०ओ०, गौ-आधारित (प्राकृतिक खेती), श्री अन्न (मिलेट्स) आदि के विषय में सम्बन्धित क्षेत्रीय कर्मचारियों द्वारा जागरूक करते हुए प्रचार-प्रसार हेतु पम्पलेट्स का वितरण किया गया। साथ ही दोनों ही गाँव से पी०एम०-किसान योजना के 05-05 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये।

इफ्को द्वारा गाँव-झण्डीपुर एवं झुडावई में कृषकों के प्रक्षेत्र पर ड्रोन प्रदर्शन किया गया। जिसमें ड्रोन द्वारा फसलों पर कीटनाशक रसायनिक उर्वरकों का छिड़कॉव कैसे करें बताया।

कार्यक्रम जिला कृषि रक्षा अधिकारी, ग्राम पंचायत झण्डीपुर से सहायक विकास अधिकारी उदयवीर सिंह तथा ग्राम पंचायत झुडावई के सचिव व सहायक विकास अधिकारी रंजीत सिंह, नोडल अधिकारी शशिभूषण डेतथा विभिन्न विभागों के क्षेत्रीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*