जलभराव से त्रस्त हैं गोवर्धन की बाराद्वारी कॉलोनी वासी, गंदे जलभराव से संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ा

संवाददाता
यूनिक समय, गोवर्धन। कस्बा की बाराद्वारी कॉलोनी के नागरिक गंदे जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं। कालोनीवासियों का कहना है कि नगर पंचायत को बार-बार समस्या से अवगत कराने के बाद भी समाधान नहीं किया गया है।
बता दें कि नगर पंचायत के कार्यालय के पीछे बाराद्वारी कॉलोनी बसी हुई है। कॉलोनी थोड़ी नीचाई वाली इलाके में बसी हुई है। हर वर्ष बारिश के सीजन में कॉलोनी में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है।
लंबे समय तक जलभराव रहने से यहां संक्रामक बीमारियों का खतरा बना रहता है। कॉलोनी के बगल से जाने वाले नाले में जरा सा जलभराव होते ही नाले का पानी ओवर फ्लो होकर कॉलोनी में घुस जाता है। गंदा कीचड़युक्त पानी भरने से कॉलोनी में रहने वाले नागरिकों का जीना दूभर हो जाता है।

कुछ दिनों से फिर कॉलोनी में नाले का गंदा पानी भर गया है। कॉलोनी के नागरिक जैसे तैसे गंदे पानी से बचते हुए निकल पाते है। कॉलोनी में बने स्कूल में पढ़़ने वाले विद्यार्थी यहां से होकर निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। छोटे छोटे बच्चे ईंटों पर पैर रख कर या परिजनों के साथ बाइक पर बैठ कर निकलते हैं।

कॉलोनी वासी निरोती सिंह, सलीम खान, गिरधारी लाल शर्मा, शंकर शर्मा ने बताया की बार बार नगर पंचायत पर सूचना देने के बाद भी न तो चेयरमैन और न ही ईओ ने समस्या का निराकरण करवाया है। कोई भी कॉलोनी के नागरिकों की समस्या सुनने को यहां नहीं आया। गंदे पानी से मच्छर पैदा हो गए हंै। लोगों को बीमारी का डर सता रहा है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*