विशाखापत्तनम. वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में भारतीय उपकप्तान रोहित शर्मा ने शानदार ठोक दिया. रोहित शर्मा ने अपने करियर का 28वां वनडे शतक ठोका. रोहित ने अपनी शतकीय पारी में 11 चौके और दो छक्के लगाए. रोहित ने 107 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और इसी के साथ उन्होंने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.
रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड
रोहित शर्मा का ये शतक बेहद खास है. दरअसल ये इस साल उनका 10वां इंटरनेशनल शतक है. बतौर ओपनर एक साल में 10 शतक ठोकने वाले वो दुनिया के पहले ओपनर हैं. रोहित शर्मा ने सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 1998 में बतौर ओपनर 9 शतक ठोके थे. बता दें इस साल रोहित ने 7 शतक वनडे में और 3 शतक टेस्ट क्रिकेट में लगाए हैं. बता दें एक साल में 7 वनडे शतक लगाने वाले वो दुनिया के चौथे खिलाड़ी हैं. एक साल में सबसे ज्यादा 9 वनडे शतक बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड सचिन के नाम है. रोहित शर्मा ने गांगुली और डेविड वॉर्नर की बराबरी की है.
बता दें रोहित शर्मा के वनडे में 28 शतक हो गए हैं और अब वो सबसे ज्यादा वनडे सेंचुरी लगाने के मामले में चौथे नंबर पर आ गए हैं. उन्होंने जयसूर्या के 28 शतकों की बराबरी कर ली है. अब उनसे आगे 30 शतक लगाने वाले पॉन्टिंग, 43 शतक ठोकने वाले विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने वनडे में 49 शतक ठोके हैं.
रोहित के करियर का सबसे बेहतरीन साल
बता दें ये साल रोहित के करियर का सबसे बेहतरीन साल है. अपने पूरे करियर में रोहित शर्मा ने कभी इतने रन नहीं ठोके हैं. रोहित शर्मा इस साल 46 पारियों में 53.06 की औसत से 2335 रन बना चुके हैं. उनके नाम 10 शतक और 9 अर्धशतक हैं. रोहित शर्मा इस बार वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए थे. उन्होंने टूर्नामेंट में 5 शतक लगाए थे.
छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ा
Leave a Reply