
महाराष्ट्र में अभी शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस की सरकार बनी ही है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र ने नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले चुके हैं लेकिन अभी भी उपमुख्यमंत्री पद को लेकर कांग्रेस और एनसीपी के बीच अनबन की स्थिति बनी हुई है। इसी बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुडे एक बड़े राज का पर्दाफाश कर दिया है।
अब इस स्थिति में महाराष्ट्र की राजनीति में फिर बवाल मच गया है । एनसीपी नेता और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने बताया कि महाराष्ट्र में सरकार गठन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के मुखिया शरद पवार से बातचीत की थी। उन्होने कहा था कि सरकार बनाने में साथ दें।
सुप्रिया सुले ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझ पर उदारता दिखाई और विश्वास जताया इसके लिए मैं दिल से शुक्रगुजार हूं, लेकिन शरद पवार ने प्रधानमंत्री मोदी के इस प्रस्ताव को नकार दिया था। महाराष्ट्र जो कुछ भी मुझसे उम्मीद रखेगा, मैं नैतिक रूप से उसे करने के लिए बाध्य हूं। मैं एक संतुष्ट सांसद हूं। मैं अपना काम जारी रखूंगी।
Leave a Reply