नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान जोरों पर है। चुनाव आयोग अगले कुछ दिनों में चुनाव की तारिखों का ऐलान कर सकती है। इन सबके बीच कांग्रेस कल जहां उत्तर प्रदेश के लिए अपने 11 उम्मीदवारों की सूची जारी की वहीं आज समाजवादी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की है। पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पहली सूची में 6 उम्मीदवारों के नाम और स्थान का ऐलान किया है। इस लिस्ट के मुताबिक समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव मैनपुरी से चुनाव लड़ेंगे। मुलायम सिंह यादव फिलहाल आजमगढ़ से सांसद हैं। समाजवादी पार्टी की पहली लिस्ट के मुताबिक मुलायम सिंह यादव जहां मैनपुरी से चुनाव लड़ेंगे वहीं बदायूं से धर्मेन्द्र यादव, फिरोज़ाबाद से अक्षय यादव, बहराइच से शब्बीर बाल्मीकि, रॉबर्ट्सगंज से भाईलाल कोल और इटावा से कमलेश कठेरिया चुनाव लड़ेंगे।
बताया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस के जवाब में ये लिस्ट जारी की है। जानकारी के मुताबिक कांग्रेस बदायूं से उम्मीदवार उतारने से एसपी नाराज है। धर्मेंद्र यादव की सीट से कांग्रेस ने सलीम शेरवानी को उतार दिया था जिससे एसपी ने नाराजगी जताते हुए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। समाजवादी पार्टी इस बात से भी नाराज है कि कांग्रेस ने उन सीटों पर भी उम्मीदवार उतार दिए हैं जहां 2014 के चुनावों में वो तीसरे और चौथे नंबर पर रही थी।
आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी, बहुजन समाजवादी पार्टी और आरएलडी गठबंधन में शामिल होने के खबरों के बीच गुरुवार को कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के लिए 11 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट के मुताबिक सोनिया गांधी रायबरेली से, राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा सहारनपुर से इमरान मसूद और बदायूं से सलीम इकबाल शेरवानी को पार्टी ने टिकट दिया है। धौरहरा लोकसभा सीट से जितिन प्रसाद जबकि उन्नाव से श्रीमति अन्नू टंडन को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं पूर्व विदेश मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सलमान खुर्शीद अपनी परंपरागत सीट फर्रुखाबाद से ही चुनाव लड़ेंगे। पार्टी ने अकबरपुर से राजाराम पाल, जालौन से बृजलाल खबरी, फैलाबाद से निर्मल खत्री जबकि कुशीनगर से आरपीएन सिंह को उम्मीदवार बनाया है।
Leave a Reply