शिविर में लड़कियों को दिए गए आत्मरक्षा के गुर

ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति के द्वारा लड़कियों वा महिलाओं के लिए आत्मरक्षा दूसरे दिन के शिविर में फामा मार्शल आर्ट एकेडमी के प्रशिक्षक सोनू निषाद व चंचल रानी के द्वारा लड़कियों और महिलाओं को किस तरह यकायक घटना घटने के बाद अपने आप को बचाते हुए हमलावर या फिर घटित घटना से बचने के लिए गुर सिखाए गए l इस शिविर में लड़की ट्रेनर कंचन रानी के द्वारा लड़कियों को सेल्फ कॉन्फिडेंस के साथ किस तरह अपने आप को बचाने के लिए टेक्निक बताइए l शिविर की आयोजक महिला प्रदेश अध्यक्ष वार्ड नंबर 66 के पार्षद श्रीमती श्वेता शर्मा ने बताया कि इस कैंप में ज्यादा से ज्यादा महिलाएं और लड़कियां शामिल हो जिससे ज्यादा से ज्यादा संख्या में महिलाएं और लड़कियां जागरूक होने के साथ टेक्निक प्रशिक्षण निशुल्क ले हमारा कैंप अभी 3 दिन और चलेगा l प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने कहा हमारी संस्था का नया प्रयास है इस प्रयास में सभी महिला लड़कियां अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस शिविर का लाभ लें और आए दिन होने वाली घटना से अपने आप को किस तरह बचा सके यही हमारे प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य l शिविर में ओजस्विनी शर्मा ,आकांक्षा शर्मा कात्यानी अग्रवाल ,रश्मि अग्रवाल ज्योति गुप्ता ,जिज्ञासा अग्रवाल रुचि गौड़ , पूर्वी गुप्ता अनु शर्मा आदि ने भाग लिया l

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*