एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने के मामले में शंकर मिश्रा पर लगा चार माह का बैन!

नई दिल्ली। 26 नवंबर 2022 को न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला सहयात्री पर पेशाब करने वाले शंकर मिश्रा पर एयर इंडिया ने चार महीने का बैन लगा दिया है। इस दौरान उसे एयर इंडिया के विमान में सवार होने की इजाजत नहीं मिलेगी। एयरलाइन ने इस मामले पर एक आंतरिक रिपोर्ट भी दायर की है।

सूत्रों के अनुसार दूसरी एयरलाइन्स भी एयर इंडिया द्वारा लगाए गए बैन का पालन करेंगी। इस तरह शंकर किसी भी विमान में अगले चार महीने तक सवारी नहीं कर पाएगा। मिश्रा पर आरोप हैं कि उसने नशे में 70 साल की महिला पर पेशाब कर दिया था। वह बिजनेस क्लास में सफर कर रहा था। पीड़ित महिला भी बिजनेस क्लास में बैठी थी।

महिला की शिकायत के आधार पर दिल्ली पुलिस ने मिश्रा के खिलाफ आईपीसी की धारा धारा 294 (सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकत), 354 (महिला का शील भंग करने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल प्रयोग), 509 (शब्द, हावभाव या ऐसा कृत्य जिसका मकसद किसी महिला का शील भंग करना हो) और 510 (शराबी व्यक्ति द्वारा सार्वजनिक रूप से दुर्व्यवहार) के साथ-साथ विमान नियमों के तहत केस दर्ज किया गया है।

शिकायत सामने आने पर आरोपी शंकर मिश्रा फरार हो गया था। दिल्ली पुलिस की कई टीम ने मुंबई से लेकर बेंगलुरु तक कई दिनों तक उसकी तलाश में छापेमारी की थी। 7 जनवरी को पुलिस शंकर मिश्रा को गिरफ्तार कर पाई थी। मिश्रा ने अपने पहले बयान में कहा था कि उसने महिला को मुआवजा दिया है। मामला सुलझ गया था। बाद में कोर्ट में मिश्रा के वकील ने आरोप लगाया कि महिला ने खुद पेशाब कर लिया था। मिश्रा के वकील ने कोर्ट में दावा किया कि बुजुर्ग महिला ने अपने स्वास्थ्य की स्थिति के कारण खुद पर पेशाब किया। महिला 30 से अधिक वर्षों से भरतनाट्यम डांसर थी। उनके लिए असंयम मूत्र होना सामान्य बात थी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*