शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार कल, सिंधिया समर्थक इन नेताओं को मिल सकता है मौका, आनंदीबेन पटेल लेंगी शपथ

शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार
शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार

मध्य प्रदेश में कल यानी गुरुवार को मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आज मध्य प्रदेश के राज्यपाल का अतिरिक्त पदभार संभालेंगी. उसके बाद मंत्रिमंडल विस्तार होगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज राज्यपाल का शपथ ग्रहण है और कल मंत्रिमंडल शपथ ले लेगा.

पाकिस्तान में 10 करोड़ की लागत से बनेगा पहला हिंदू मंदिर, ये रखा जाएगा नाम

मध्य प्रदेश विधानसभा में कुल 230 सदस्य है. इस लिहाज से अधिकतम 35 विधायक मंत्री बनाए जा सकते हैं. शिवराज समेत कुल छह सदस्य अभी कैबिनेट में हैं. इस तरह से 29 मंत्रियों की जगह ही रिक्त है. बताया जा रहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के 8-9 समर्थकों को मंत्री बनाया जा सकता है.

हाल में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया के दो समर्थक विधायक अभी शिवराज कैबिनट में शामिल हैं. इसके अलावा प्रद्युम्न सिंह तोमर, इमरती देवी, महेंद्र सिसोदिया, प्रभुराम चौधरी, राज्यवर्द्धन सिंह दत्तीगांव, एदल सिंह कंसाना, बिसाहू लाल सिंह और हरदीप सिंह डंग के मंत्री बनने की उम्मीद है.

गुजरात: बीजेपी ने की उपचुनाव की तैयारी, इतने मंत्रियों को जिम्मेदारी

इसके साथ ही गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह, गौरीशंकर बिसेन, विजय शाह, यशोधरा राजे सिंधिया, अरविंद सिंह भदौरिया, विश्वास सारंग, संजय पाठक, राजेंद्र शुक्ला, हरिशंकर खटीक, अजय विश्नोई और रामपाल सिंह जैसे बीजेपी नेता यह मानकर चल रहे हैं कि उन्हें शिवराज मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*