भुवनेश्वर: देश में 1 सितंबर 2019 से नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू किया गया है. इस एक्ट के तहत देश में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर भारी जुर्माना लगाया जा रहा है. इसी कड़ी में एक बड़ी रकम का जुर्माना सामने आया है, जो राज्य में अब तक का सबसे बड़ा जुर्माना बताया जा रहा है. ओडिशा में एक ट्रक ड्राइवर पर 86,500 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. संभलपुर रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस (RTO) ने ट्रक ड्राइवर अशोक जाधव पर 86,500 रुपये का जुर्माना लगाया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है चालान की कॉपी
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ट्रक का रजिस्ट्रेशन नंबर NL01 G1470 है, जो नगालैंड का है. जुर्माने की रकम पहले 86,500 रुपये थी, लेकिन ट्रक ड्राइवर के कुछ दस्तावेज पेश करने के बाद इसे 70 हजार रुपये पर तय कर दिया गया. बताया जा रहा है कि चालान 3 सितंबर 2019 को काटा गया था. 6 सितंबर को जुर्माने की रकम चुकाने के बाद ड्राइवर को ट्रक ले जाने दिया गया.
इन मदों में लगाया गया है जुर्माना
Leave a Reply