उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में आनंद विहार एक्सप्रेस में आग लगने का मामला सामने आया है। शार्ट सर्किट से लगी आग से ट्रेन में अफरातफरी मच गई। जिससे यात्रीयो को काफी परेशानी का सामना करना पडा। लेकिन शार्ट सर्किट से हुऐ नुक्सान के बारे में अभी अंदाजा नही लगाया जा सकता। समय से आग का पता चलने से बड़ी घटना होते होते बच गई। दुर्घटाना के पश्चात ट्रेन के चालक ने तुरंत कंट्रोल रूम को सूचना दी। इस घटना की वजह से ट्रेन सवा घंटे यार्ड में खड़ी रही। जिसके बाद आग बुझाने का काम जारी है।
मिर्जापुर के कैलहट रेलवे स्टेशन के पास सुबह 11:30 बजे आनंद विहार एक्सप्रेस गुजर रही थी। तभी ट्रेन के जेनरेटर बोगी में शार्ट सर्किट से आग लग गई। चलती ट्रेन में आग से अफरातफरी मच गई। इसके बाद ट्रेन के चालक ने तुरंत कंट्रोल रूम को सूचना दी।
इसके बाद चालक ने समझदारी दिखाते हुए ट्रेन को रोककर अन्य बोगियों को अलग किया। मौके पर पहुंचे कर्मचारी आग बुझाने में जुटे हैं। फिलहाल आग पर काबू नहीं पाया गया है, आग बुझाने का काम चल रहा है
Leave a Reply