कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए आठ लोगों के चेहरे पर ‘मुस्कान’, डॉक्टरों ने तालियां बजाकर किया विदा

यूनिक समय, वृंदावन। डा. हेगडेवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर क्वारांटीन के लिए लाए गए कोरोना संक्रमित दस लोगों में से आठ लोगों को ठीक होने के बाद डॉक्टरों की टीम ने तालियां बजाकर उनको विदा किया। घर जाने से पहले सभी आठ लोग प्रफुल्ल मुद्रा में दिखाई दिए।
पिछले दिनों आगरा से 10 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को वृन्दावन स्वास्थ्य के न्द्र लाया गया था। आइसोलेशन वार्ड में इनका रखा गया। उपचार के साथ-साथ इनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखी गई। रविवार का दिन इनके लिए खुशी लाया। 10 में से आठ लोगों की रिपोर्ट दो बार नेगेटिव आईं। दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सीएमओ डा. शेर सिंह ने समीक्षा की। एसीएमओ डा.राजीव गुप्ता भी व्यवस्थाओं में लगे। निर्णय लिया कि सही हुए आठ लोगों को आगरा वापस घर भेजा जाए। एसीएमओ डा.एके गुप्ता,आरआरटी टीम के डा.भूदेव सिंह,डा.गोपाल बाबू के अलावा केन्द्र की व्यवस्था देख रहीं एल वन हॉस्पिटल की इंचार्ज डा.स्वाति जाडिया एवं उनके पति डॉ.निशांत एवं अन्य स्टाफ ने स्वस्थ हुए आठ लोगों को बधाई दी और ताली बजाकर उनका स्वागत किया। चिकित्सकीय टीम ने सभी से सावधानी बरतने की सलाह दी। कहा कि स्वास्थ्य का ध्यान रखें। छुट्टी के बाद आगरा से आए आठ लोगों के चेहरे पर खुशी थी। स्वास्थ्य सेवाओं की सराहना की। हाथ हिलाकर सभी को आगरा के लिए एम्बुलेंस से रवाना किया।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*