नई दिल्ली। खतरनाक महामारी से जूझ रहे देश को इस संकट से निकालने में हर कोई मदद कर रहा है. आर्थिक और शारीरिक रूप दोनों से भारत को संकट से निकालने की कोशिश रहा है। जहां सेलिब्रिटीज कोरोना वायरस पीड़ितों की मदद के लिए करोड़ो रुपये दान दे रहे हैं, वहीं नौकरी कर रहे लोग भी अपने वेतन का कुछ हिस्सा देकर मदद कर रहे हैं. इसी कोशिश में एक शख्स से पीएम केयर्स फंड में 73 रुपए का योगदान दिया। उस शख्स की अच्छी नीयत को भारत की दिग्गज बास्केटबॉल खिलाड़ी और इशांत शर्मा की साली आकांक्षा सिंह ने सैल्यूट किया।
आनंद कुमार के एक शख्स ने 73 रुपये का योगदान दिया. उन्होंने योगदान देने के साथ ही कहा कि वह गरीक परिवार से संबंध रखते हैं और वह पीएम केयर्स फंड में छोटा दान रहे हैं. उनकी इस अच्छी नीयत को आकांक्षा ने ताली बजाकर सराहा.
30 साल की आकांक्षा भारतीय महिला बास्केटबॉल टीम की कमान भी संभाल चुकी हैं. वह 2004 से नेशनल टीम का हिस्सा हैं. आकांक्षा की बाकी 4 बहन प्रियंका सिंह, दिव्या, प्रशांति और प्रतिमा सिंह भी बास्केटबॉल खिलाड़ी रही हैं. इन बहनों को सिंह सिस्टर्स के नाम से जाना जाता है. 2010 में आकांक्षा ने भारत की पहली पेशेवर बास्केटबॉल लीग में मोस्ट वैल्यूबल खिलाड़ी का खिताब जीता था. उन्हें बास्केबॉल की दुनिया में स्मॉल वंडर कहा जाता है. उन्होंने अपनी कप्तानी में दिल्ली यूनिवर्सिटी को ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी बास्केटबॉल चैंपियनशिप का खिताब दिलाया था, जहां उन्हें और उनकी बहन प्रतिमा सिंह को संयुक्त सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया था.
Leave a Reply